गुरुग्राम के लोगों को जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सौगात, इस तारीख से होगी शुरूआत

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. शहर के खेड़की माजरा सेक्टर- 102 में निर्माणाधीन श्री शीतला माता देवी मेडिकल कालेज और अस्पताल का निर्माण कार्य आधा पूरा हो चुका है और अगले साल मार्च महीने तक बचा हुआ कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई गई है. अकेडमिक ब्लॉक, टीचिंग अस्पताल और ट्रामा सेंटर का स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है जबकि प्रोजेक्ट के बाकी हिस्से का निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Medical College

2017 में हुई थी घोषणा

बता दें कि साल 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम में मेडिकल कोलज और अस्पताल के निर्माण की घोषणा की थी. घोषणा के 5 साल बाद, अप्रैल 2022 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 31 जुलाई 2024 तक काम पूरा करने की समय- सीमा निर्धारित की गई थी लेकिन तय समय पर काम पूरा नहीं होने पर अब अंतिम डेडलाइन 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.

दक्षिण हरियाणा की जनता को मिलेगा फायदा

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि बिल्डिंग निर्माण सहित अन्य कार्य पूरा होते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. मेडिकल कालेज और अस्पताल बनने से गुरुग्राम सहित पूरे दक्षिण हरियाणा की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

बता दें कि गुरुग्राम शहर में फिलहाल एक जिला सिविल अस्पताल है, लेकिन इसमें चिकित्सा सुविधाएं न के बराबर है. इसके चलते लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने पर मंजूर होना पड़ रहा है, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनने से लोगों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा होगा और उन्हें बेहतर इलाज मिल सकेगा.

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में होगी यह सुविधाएं

  • ट्रामा सेंटर
  • टीचिंग ब्लॉक
  • अस्पताल
  • गर्ल्स हॉस्टल
  • ऑटोप्सी
  • रेजिडेंट हॉस्टल
  • अकादमिक ब्लॉक
  • नर्स हॉस्टल
  • शॉपिंग कांप्लेक्स
  • यूजी ब्वॉयज हास्टल

कॉलेज में होगी 150 सीट

मेडिकल कॉलेज की शुरुआत 150 सीटों से होगी, जिसे कुल 250 सीटों तक बढ़ाया जा सकेगा. सेक्टर- 102 में निर्माण स्थल पर मेडिकल सुविधाओं के साथ पहले चरण में ओपीडी ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. लगभग 30 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और 883 बेड वाला अस्पताल तथा एक अकादमिक ब्लाक के साथ-साथ छात्रावास और घरों के रूप में आवासीय सुविधाएं शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट पर कुल 541.82 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit