हरियाणा की साईबर सिटी के लोगों के लिए आई खुशखबरी, 8 हजार घरों में पहुंचेगी PNG सुविधा

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास की सोसायटी के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा सिटी गैस (HCG) कंपनी की ओर से सेक्टर- 81 से 115 तक की सोसायटी के 8 हजार से अधिक घरों में जल्द ही पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. मार्च के आखिर तक पीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. इस योजना से उपभोक्ताओं को महंगे रेट पर LPG सिलेंडर खरीदने के झंझट से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम में 4 हजार कंपनियों पर लटकी एक्शन की तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

PNG

50 सोसायटी ने मांगी PNG

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास 100 से ज्यादा सोसायटी विकसित हो चुकी हैं और इनमें रहने वाले लोग लंबे समय से PNG आपूर्ति की मांग कर रहे हैं. 50 से अधिक सोसायटियों के 8 हजार से ज्यादा लोग पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके हैं.

गैस कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास आवासीय सोसायटियों के घरों में आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत हो चुका हैं और पूरे द्वारका एक्सप्रेसवे पर 42 किलोमीटर की मुख्य पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

महंगे सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा

इन सोसायटी के निवासियों ने बताया कि गैस कंपनी के सामने PNG सप्लाई करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी और अब जाकर इसकी सौगात मिली है. उन्होंने बताया कि पीएनजी नहीं होने से महंगे रेट पर सिलेंडर खरीदने को मजबूर हो रहे थे लेकिन अब इस समस्या से निजात मिलेगी. मार्च के आखिर से कंपनी पीएनजी आपूर्ति करने का दावा कर रही है. इससे यहां विकसित सभी सोसायटी के लोगों को राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit