2887 करोड़ रूपए से बदलेगी हरियाणा की मिलेनियम सिटी की तस्वीर, यहां देखें विकास कार्यों की लिस्ट

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है. कल यानि बुधवार को सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए 2887.32 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दी गई है.

Shankar Chowk Gurugram

422 करोड़ की लागत से लगेंगे CCTV कैमरे

GMDA ने शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए 422 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से सीसीटीवी परियोजना के चरण- 3 के कार्यान्वयन को मंजूरी प्रदान की है. इसके तहत, शहर में विभिन्न स्थानों पर हाई एचडी क्वालिटी से लैस CCTV कैमरे स्थापित किए जाएंगे. वर्तमान में शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या 4 हजार है, जो अब बढ़कर 14 हजार हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी लेटेस्ट खबर आई सामने, दिल्ली- NCR सहित IGI एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

नई इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन

बैठक में 69.66 करोड़ रुपए की लागत से GMDA क्षेत्र में संचालन के लिए सकल लागत अनुबंध मॉडल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई. इन इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत शहर के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

इस पहल का उद्देश्य गुरुग्राम के निवासियों को सुरक्षित, विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती सिटी बस सेवाएं प्रदान करना है. यात्रियों के लिए आराम और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये बसें आधुनिक तकनीक से लैस होंगी.

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मंजूरी

गुरुग्राम के बेहरामपुर में 120 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और धनवापुर में 100 एमएलडी एसटीपी के उन्नयन की परियोजना को क्रमशः 50.58 करोड़ रुपए और 75.46 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से स्वीकृति प्रदान की गई है. बैठक के दौरान, सेक्टर- 107 में दो चरणों में 100 एमएलडी के दो एसटीपी के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

फ्लाईओवर का होगा निर्माण

इस बैठक में सेक्टर 45, 46, 51, 52 के जंक्शन पर ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए एक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई है, जिसके लिए 52 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत हुई है. इसके अलावा, सेक्टर 85, 86, 89, 90 के चौराहे पर ट्रैफिक दबाव कम करने और आवाजाही को सरल बनाने के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 59 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit