गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम से दिल्ली से बीच सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अगले सप्ताह से आपको न तो ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ेगा और न ही आपको आफिस जाने में देरी होगी क्योंकि हिंदुस्तान का सबसे छोटा और अपनी तरह का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च को इस खास खूबियों वाले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित करेंगे.
20 मिनट में पूरा होगा सफर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम और दिल्ली के लिए लाइफलाइन के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, वाहनों का आवागमन शुरू होने पर दिल्ली- गुरुग्राम के बीच लगने वाला घंटों का समय सिमटकर मात्र 20 मिनट रह जाएगा.
हरियाणा के हिस्से में काम पूरा
पीएम मोदी 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसका काम 99% पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी NHAI की क्लीयरेंस का इंतजार है लेकिन यह सारा काम इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, इस एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन पर 90% काम पूरा हो चुका है. यानि इस एक्सप्रेसवे पर अब बहुत जल्द वाहन रफ्तार भरते हुए दिखाई देंगे.
कहां से कहां तक जाता है एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के द्वारका से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला तक जाता है. 18.9 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का 10.1 Km हिस्सा दिल्ली में और बाकी 8.8 Km हिस्सा हरियाणा में पड़ता है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 9 हजार करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है. इस एक्सप्रेसवे को 4 चरणों में तैयार किया गया है.
एक्सप्रेसवे की खासियतें
कई मायनों में बेहद खास इस 8 लेन के एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां या तो हवा में या फिर जमीन के अंदर चलेगी. 34 मीटर चौड़ाई वाला यह एक्सप्रेसवे सिंगल पिलर पर डिजाइन किया गया है. वहीं, 9 km तक इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां हवा में सफर तय करेगी, जो अपने- आप में बेहद रोमांचक रहेगा. एक्सप्रेसवे पर एंट्री पूरी तरह कंट्रोल में होगी और इसका इस्तेमाल सिर्फ तय किए गए एंट्री प्वाइंट से ही किया जा सकेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!