गुरुग्राम | हरियाणा सहित दिल्ली- एनसीआर के लिए आज यानि 11 मार्च का दिन बेहद खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा वाले हिस्से का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित करेंगे. इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम के बीच सफर बेहद आसान हो जाएगा.
4100 करोड़ रूपए लागत राशि खर्च
द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली में स्थित IGI एयरपोर्ट और गुरूग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा. वहीं, दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे (NH- 48) पर भी वाहनों का दबाव कम करने में मदद मिलेगी. आठ लेन के इस एक्सप्रेसवे का 19 km लंबा हिस्सा हरियाणा की सीमा में बना है, जिसके निर्माण पर 4100 करोड़ रूपए की लागत आई है.
इस परियोजना में 10.2 किमी लंबे दिल्ली- हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल- ओवरब्रिज (ROB) और 8.7 किमी लंबे बसई रेल- ओवरब्रिज (ROB) से खेड़की दौला तक के 2 पैकेज शामिल हैं. इस एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक सफर करने के दौरान अलग ही रोमांच महसूस करेंगे.
एक्सप्रेसवे की खासियत
खास बात है कि यह देश का पहला सिंगल पिलर एक्सप्रेसवे है, जिसकी मदद से जाम में फंसने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. इस एक्सप्रेसवे की बदौलत गुरुग्राम से दिल्ली की दूरी मात्र 25 मिनट में तय हो सकेगी तो वहीं मानेसर से सिंघु बार्डर तक पहुंचने में 45 मिनट का टाइम लगेगा. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली में द्वारका से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला तक जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!