गुरुग्राम | सांपों के जहर मामले में नोएडा की जेल में बंद बिग बॉस OTT- 2 विजेता एवं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ गई है. अब हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस उन्हें प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर आने की तैयारी कर रही है. बता दें कि 7 मार्च को एल्विश यादव द्वारा यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट की गई थी और अब इसी मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई शुरू कर रही है.
मैक्सटर्न के साथ मारपीट का आरोपित
गुरुग्राम सेक्टर- 53 थाना प्रभारी ने बताया कि मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने के मामले में एल्विश यादव आरोपित है. शिकायत मिलने के बाद जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए एल्विश के स्वजन को नोटिस दिया गया था, लेकिन वह जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुआ था.
सोशल मीडिया पर हुई थी कहासुनी
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कहासुनी होने के बाद 7 मार्च को एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ मारपीट की गई थी. तभी इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के बीच समझौता हो गया था. इसके बाद, एल्विश यादव ने X पर सभी से माफी मांगते हुए वीडियो पोस्ट की थी.
वहीं, एल्विश यादव के खिलाफ दूसरे देश के सांपों का गाने में इस्तेमाल को लेकर अदालत में याचिका दायर करने वाले साैरभ गुप्ता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने बिना सुरक्षा के मामले में पैरवी करने में असमर्थता जताई है. उन्होंने कहा कि उसे सोशल मीडिया पर लगातार केस वापस लेने की धमकियां मिल रही है और उसके ऊपर जानलेवा हमला भी हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!