गुरुग्रामवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन 25 सेक्टरों में 24 घंटे मिलेगा पानी; देखें लिस्ट

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम की जनता के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां शहर के 25 सेक्टरों में 24 घंटे जलापूर्ति योजना को लेकर 563 करोड़ रूपए की लागत से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है.

Water Pani

स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी DPR

इस महीने के अंत तक डीपीआर को स्वीकृति के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग मुख्यालय भेजा जाएगा. पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पुराने गुरुग्राम के सेक्टरों को इस योजना का लाभ मिलेगा. नए साल की शुरुआत में इस प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाने की तैयारियां हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, जल्द बनेगा 700 बेड का नया सरकारी अस्पताल; पढ़ें डिटेल

24×7 मिलेगी जलापूर्ति

खास बात यह है कि जलापूर्ति योजना के लिए कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिये अटल मिशन (अमृत) के तहत नगर निगम को बजट दिया जाएगा. शुरुआत में सिर्फ सात रिहायशी क्षेत्रों में 24×7 पेयजलापूर्ति देने की योजना बनाई गई थी लेकिन अब DPR में बदलाव कर पहले चरण में 25 सेक्टरों को शामिल किया गया है.

इन सेक्टरों को मिलेगा 24 घंटे पानी

नगर निगम द्वारा तैयार की गई DPR के अनुसार सेक्टर-3A, चार, पांच, छह, सात, नौ, 9A, 9B, दस, 10A, 11A, 12, 12A, 13, 14, 15, 16, 17, 30, 31, 32, 33, 34, 35 और सेक्टर- 36 को पहले चरण में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति दी जाएगी. योजना के दूसरे चरण में 28 सेक्टर शामिल होंगे. इन सेक्टरों का योजना के तहत कुल 86.65 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कवर होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, जल्द बनेगा 700 बेड का नया सरकारी अस्पताल; पढ़ें डिटेल

बिछेगा नया नेटवर्क

24×7 पेयजलापूर्ति के लिए नगर निगम को अपना पेयजलापूर्ति नेटवर्क को हाईटेक बनाना होगा. सालों पहले बिछाई गई पुरानी लाइनों को बदलकर नई लाइनें बिछानी होगी, ताकि लीकेज से होने वाली पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

बता दें कि शहर में घरों तक पेयजल आपूर्ति नगर निगम और बूस्टिंग स्टेशनों तक आपूर्ति गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) करता है. शहर में पानी के कनेक्शनों पर मीटर लगाए जाएंगे, ताकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके. वर्तमान में ज्यादातर कनेक्शनों पर मीटर नहीं लगे हैं और निगम अपने उपभोक्ताओं से पानी के बिलों की रिकवरी नहीं कर पा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit