गुरुग्राम | द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के गुरुग्राम वाले हिस्से को चालू करने के लिए तैयारी जोरों पर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के क्षेत्रीय पदाधिकारी मोहम्मद सफी और परियोजना निदेशक आकाश कुमार ने निरीक्षण भी किया ताकि निर्माण प्रक्रिया जल्द- से- जल्द पूरी हो.
वाहन चालकों को नहीं होगी परेशानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की संभावना को देखते हुए NHAI दिन- रात तैयारी में जुटा हुआ है. एक्सप्रेसवे की साफ- सफाई और रंग- रोगन पर जोर दिया जा रहा है. सड़क की सतह पर मार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो.
एक्सप्रेसवे खोलने की तैयारियां जोरों पर
कर्मियों से कहा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. जहां भी मोड़ हो, वहां सड़क की सतह पर मार्किंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम (द्वारका एक्सप्रेसवे) हिस्से को चालू करने की तैयारी चल रही है.
बनाया जा रहा द्वारका एक्सप्रेसवे
आपको बता दें कि दिल्ली के खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक 9,000 करोड़ रुपये की लागत से 29 किलोमीटर लंबा द्वारका एक्सप्रेसवे बनेगा. एक्सप्रेसवे का निर्माण दो भागों में बांटकर किया गया है. इसका 18.9 किमी हिस्सा गुरुग्राम में पड़ता है, जबकि 10.1 किमी हिस्सा दिल्ली में पड़ता है. वैसे, गुरुग्राम हिस्से का निर्माण पूरा हो चुका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!