गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के निवासी और आवागमन करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि गुरुग्राम- सोहना एलिवेटेड रोड पर भोंडसी से बादशाहपुर के बीच सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू हो गया है. इस सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ने से सुबह- शाम यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
जाम और अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यात्रियों के सुगम और सुरक्षित सफर के लिए सराहनीय शुरुआत करते हुए भोंडसी एलिवेटेड रोड को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है. इससे ट्रैफिक जाम से छुटकारा और अतिक्रमण के मुद्दों को प्रबंधित करना आसान हो जाएगा. वहीं, इस सर्विस रोड चौड़ीकरण से सड़क मार्ग के साथ लगती कालोनियों में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी.
गुरुग्राम- सोहना एलिवेटेड रोड के दोनों ओर बने सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है. दोनों तरफ चौड़ीकरण को ध्यान में रखते हुए सर्विस रोड चौड़ीकरण की कुल 2.360 किलोमीटर लंबाई पर 15 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. इस कार्य के साथ ही क्रॉस वेव तकनीक के साथ वर्षा जल संचयन का निर्माण भी किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!