गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कई बड़े प्रोजेक्ट्स के धरातल पर अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू होगी. CM नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) की अध्यक्षता में हुई हाई पावर पर्चेज कमेटी की बैठक में गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के 258 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी प्रदान की गई है.
इन सड़कों पर खर्च होंगे करोड़ों रुपए
GMDA की प्लानिंग के तहत, नए सेक्टरों में मास्टर डिवाइडिंग रोड सेक्टर- 84/ 88, 85/ 89, 86/ 90 और 87/ 91 का निर्माण किया जाएगा. इसपर 20 करोड़ रूपए लागत आएगी. सेक्टर- 58 से 67 तक सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग पर 25 करोड़ से ज्यादा धनराशि खर्च होगी. नए सेक्टरों में 81/ 81A, 86/ 87, 90, 91, 92 और 95 की सड़कों की मरम्मत होगी.
बनेंगे बस क्यू शेल्टर
नए सेक्टरों में बस क्यू शेल्टर पर 37 करोड़ रूपए से अधिक खर्च होंगे. GMDA की ओर से सेक्टर- 68 से 95 तक नए बस क्यू शेल्टर के प्लान को भी मंजूरी मिल गई है. इसके टेंडर हो चुके हैं और इन पर 19 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च होंगे. सेक्टर- 99 से 115 तक द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी बस क्यू शेल्टर के प्लान को मंजूरी मिल गई है. इस प्रोजेक्ट पर 17 करोड़ रूपए लागत राशि खर्च होगी.
25 करोड़ रूपए से सेक्टर- 23/ 23A, सेक्टर- 18/ 19, महावीर चौक से अतुल कटारिया चौक, सेक्टर पंद्रह पार्ट- 1 और 2, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, सिविल लाइन, कृष्णा चौक से रेजांगला चौक, सेक्टर- 5, 6, सेक्टर- 21, 22 और 23 की सड़कों की स्पेशल रिपेयरिंग की जाएगी.
सेक्टर- 48 में बनेगा सिटी बस डिपो
GMDA की ओर से 17 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च कर सेक्टर- 48 में सिटी बस डिपो का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, मानेसर और शहर के नए सेक्टरों में भी बस डिपो बनाएं जाएंगे. 16 करोड़ रूपए से ज्यादा धनराशि खर्च कर सेक्टर- 14, शीतला माता रोड, हूडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और सेक्टर- 17 में फुट ओवरब्रिज बनाने के प्लान को मंजूरी दी गई है.
Major infra boost for #Gurugram !
Key projects to enhance road #Infrastructure , #publictransport services, #pedestrian safety & water supply in the city, will soon be initiated by GMDA. #RoadSafety #Connectivity #busservice #edepot #Transportation #walkways #smartsolutions pic.twitter.com/mzTW33uDtT— GMDA (@OfficialGMDA) November 6, 2024
स्मार्ट वॉटर मैनेजमेंट सिस्टम
बसई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली 1300 एमएम की मास्टर लाइन पर स्मार्ट सिस्टम लगाया गया. इसका सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन से आगे सेक्टर- 17, 18, 19, 24, 25, 25A, 26A, 27, 28, 29, 30, 32, 39, 43 और 45 के सेक्टर के लोगों को फायदा होगा. इससे पानी का समान बंटवारा, लाइन में पानी की मात्रा और समय पर पानी लीकेज की जानकारी मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!