हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर राज बब्बर ने फिर दिया बयान, हुड्डा को बताया खास दोस्त

गुरुग्राम | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) लड़ने को लेकर फिल्म अभिनेता राज बब्बर का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट (Gurugram Loksabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी रहें राज बब्बर ने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह को कड़ी चुनौती पेश की थी. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद भी, वो गुरुग्राम में स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे थे. इसके बाद, कयास लगाए जा रहे थे कि राज बब्बर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत किसी विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

Raj Babbar

राज बब्बर का बयान आया सामने

फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ने से किनारा करते हुए कहा है कि उन्होंने इसके बारे में कभी सोचा ही नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चुनाव नहीं लडेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे कोई विधानसभा चुनाव लड़ने की पेशकश भी नहीं करेगा. मैं 26 साल से सक्रिय राजनीति में हूं, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा कभी नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

हुड्डा मेरे खास दोस्त- बब्बर

पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा को लेकर राज बब्बर ने कहा कि हुड्डा से उनकी पहचान राजनीति की बदौलत नहीं है, बल्कि जब हम दोनों ही राजनीति में नहीं थे, तब से वे मेरे दोस्त हैं. हुड्डा राजनीति के बहुत मंझे हुए खिलाड़ी हैं. वह कभी दोस्ती को सामने नहीं रखते बल्कि खुले दिल से दोस्ती निभाने वाले इंसान हैं.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

शैलजा की इज्जत करता हूं- राज

राज बब्बर ने कहा कि भुपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला से उनके संबंध बहुत अच्छे हैं. सबसे अच्छी बोल- चाल है. मैं कुमारी शैलजा का बहुत मान- सम्मान करता हूं. उनके जेहन में क्या है, ये वही बता सकती है. रणदीप सुरजेवाला भी मुझे बहुत इज्जत देते हैं. वह मुझे भाई मानते हैं. इकलौते वही शख्स थे, जो चाहते थे कि मैं हरियाणा से चुनावी रण में उतरूं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit