गुरुग्राम | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार का गठन हो चुका है. बतौर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने और 13 विधायकों ने पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली है. इन विधायकों में गुरुग्राम की बादशाहपुर सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक राव नरबीर सिंह (Rao Narbir Singh) ने मंत्री पद की शपथ लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
4 बार बनें मंत्री
बता दें कि राव नरबीर सिंह अभी तक 4 बार विधायक बने हैं और संयोग देखिए कि उन्हें चारों बार हरियाणा सरकार में मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ है. सबसे क्रम उम्र में हरियाणा के गृह राज्य मंत्री बनने वाले राव नरबीर सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता और दादा पूर्व में विधायक रह चुके हैं. राव नरबीर 25 साल की उम्र में पहली बार मंत्री बने थे.
सबसे बड़ी विधानसभा सीट से जीत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीधी मुलाकात के बाद बीजेपी की टिकट लाने वाले राव नरबीर सिंह ने हरियाणा की सबसे बड़ी बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी और तत्कालीन मनोहर लाल खट्टर सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री बने थे. इस बार भी चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्होंने मंत्री बनने का ऐलान कर दिया था.
देवीलाल सरकार में रहे मंत्री
साल 1987 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लोकदल की टिकट पर जाटूसाना विधानसभा क्षेत्र से अहीरवाल क्षेत्र के बड़े नेता राव इंद्रजीत सिंह को पटखनी दी थी. इसका इनाम उन्हें ताऊ देवीलाल ने अपनी सरकार में गृह राज्यमंत्री बनाकर दिया था. उस समय उनकी उम्र मात्र 26 साल थी.
बंसीलाल सरकार में फिर बने मंत्री
साल 1996 के विधानसभा चुनाव में सोहना विधानसभा सीट से जीत हासिल कर राव नरबीर सिंह तत्कालीन बंसीलाल सरकार में परिवहन, सहकारिता एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बने. 2014 में बादशाहपुर सीट से जीत हासिल कर तत्कालीन मनोहर लाल सरकार में PWD मिनिस्टर बनें और अब 2024 के विधानसभा चुनाव में फिर से बादशाहपुर सीट पर जीत हासिल कर नायब सैनी सरकार में मंत्री पद पर आसीन हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!