गुरुग्राम में रील बनाने के चक्कर में पुलिस थाने पहुंचा युवक, कार की छत पर की थी पुशअप; देखे विडियो

गुरुग्राम | सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल लोग रील बना रहे हैं. रील बनाने के चक्कर में वह कई बार नियम-कायदों की भी धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर तेज रफ्तार में सड़क पर गाड़ी चलाते हुए स्टंट करते हैं. जिससे जान को तो आफत आती है साथ में दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है.

Gurugram Viral Video

ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है, जहां के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक, एक शख्स सफेद रंग की मारुति ऑल्टो कार की छत पर बैठकर बीयर पीता, पुश- अप्स करता और डांस करता नजर आ रहा है. इस बीच उसके दोस्त खिड़की से बाहर देख रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

पुलिस ने लगाया जुर्माना

चलती कार पर पुश- अप्स करते हुए उसका वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए शिकायत दर्ज ली है. साथ ही, 1 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, केस से जुड़े अन्य युवकों की तलाश जारी है. वहीं, पुलिस ने कार मालिक पर 6,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब का है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

दो वीडियो आए सामने

इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. पहले वीडियो में एक शख्स चलती ऑल्टो कार से बाहर निकलता दिख रहा है. इतना ही नहीं, वह बाहर आकर कार की छत पर बैठ जाता है. उनके हाथ में शराब की बोतल है. वह कार की छत पर बैठकर शराब पीता है और काफी शोर करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit