गुरुग्राम | सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल लोग रील बना रहे हैं. रील बनाने के चक्कर में वह कई बार नियम-कायदों की भी धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर तेज रफ्तार में सड़क पर गाड़ी चलाते हुए स्टंट करते हैं. जिससे जान को तो आफत आती है साथ में दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है.
ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है, जहां के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक, एक शख्स सफेद रंग की मारुति ऑल्टो कार की छत पर बैठकर बीयर पीता, पुश- अप्स करता और डांस करता नजर आ रहा है. इस बीच उसके दोस्त खिड़की से बाहर देख रहे हैं.
पुलिस ने लगाया जुर्माना
चलती कार पर पुश- अप्स करते हुए उसका वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले का संज्ञान में लेते हुए शिकायत दर्ज ली है. साथ ही, 1 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, केस से जुड़े अन्य युवकों की तलाश जारी है. वहीं, पुलिस ने कार मालिक पर 6,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब का है.
दो वीडियो आए सामने
इस घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. पहले वीडियो में एक शख्स चलती ऑल्टो कार से बाहर निकलता दिख रहा है. इतना ही नहीं, वह बाहर आकर कार की छत पर बैठ जाता है. उनके हाथ में शराब की बोतल है. वह कार की छत पर बैठकर शराब पीता है और काफी शोर करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!They have no fear of anyone’s life and neither of Gurgaon trafficpolice @TrafficGGM
Vichle no HR72F6692@DC_Gurugram @TrafficGGM@cmohry @gurgaonpolice pic.twitter.com/pM2NeypUdR— Pradeepdubey (@dubey_100) May 30, 2023