राव इंद्रजीत की फटकार का दिखा असर, शुरू हुआ दिल्ली- जयपुर हाइवे पर मरम्मत का काम

गुरुग्राम | लंबे समय से बदहाली की मार झेल रहे दिल्ली- जयपुर NH-48 पर अब वाहन चालकों का सफर सुहाना होने जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम से BJP सांसद राव इंद्रजीत सिंह की कड़ी फटकार ने नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों की नींद खोलने का काम किया है. मंत्री की फटकार के बाद NHAI ने गुरुग्राम के खेड़कीदौला से राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर तक सड़क की मरम्मत कराने का फैसला लिया है, जिसपर लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. यहां सर्विस रोड़ से मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

Road Repair

बता दें कि गत एक दिसंबर को राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की एक बैठक हुई थी, जिसमें NH-48 की बदहाली पर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था लेकिन कोई प्रोजेक्ट अधिकारी इस बैठक में नहीं पहुंचा. इस बात पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने गुरुग्राम डीसी निशांत कुमार गर्ग को निर्देश दिए थे कि NHAI के संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा जाए.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

नोटिस मिलते ही अधिकारियों के हाथ- पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत प्रभाव से हाइवे की रिकारपेटिंग व सर्विस लेन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया. बुधवार को राजस्थान बार्डर से कार्य शुरू कर दिया गया है और दिल्ली की ओर मैन कैरिज-वे पर भी काम शुरू हो गया है.

गडकरी को शिकायत की कही थी बात

जिला सतर्कता एवं निगरानी कमेटी की मीटिंग में NHAI  अधिकारियों की गैरहाजिरी से केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत आग- बबूला हो गए थे और उन्होंने कहा था कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की शिकायत केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास भेजी जाएगी. इन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके बाद NHAI के अधिकारी अलर्ट मोड़ में आ गए और बदहाली की मार झेल रहे NH-48 की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit