गुरुग्राम । अब हरियाणा में सरकार ने फौजियों को एक ही छत के नीचे मेडिकल, पेंशन व कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी है. स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम के पदाधिकारियों के साथ पर्यावरण संरक्षण विभाग बीजेपी हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के नेतृत्व में सामाजिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव से स्वतंत्रता सेनानी/शहीद एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण विषय को लेकर मुलाकात की. इस दौरान समिति ने गुरुग्राम में सैनिक सदन (फौजी भवन) बनाने की मांग मंत्री के सामने रखी गई. मंत्री ओमप्रकाश यादव ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से इसके निर्माण के लिए बहुत जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी.
नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम समेत दक्षिण हरियाणा में 50 हजार से अधिक सैनिक परिवार रहते हैं. यहां एक-एक परिवार से तीन-तीन पीढ़ियों ने देश सेवा में अपना योगदान दिया है और देश के लिए शहादत भी दी है. यहां सैनिक परिवारों की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उन्हें सरकारी सुविधाएं लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है.
ऐसे में इन परिवारों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी स्कीम के तहत सैनिक सदन का निर्माण करवाया जाएं. इसके लिए दो जगह चिह्नित की गई है, जिसमें पहली जगह सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन के नजदीक है व दूसरी जगह पुराने सेल टैक्स ऑफिस के पास है.
एक लाख सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीद परिवारों का होगा कल्याण
नवीन गोयल ने कहा कि यह सैनिक सदन गुरुग्राम के लगभग एक लाख पूर्व सैनिकों/पैरामिलिट्री जवानों, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण का काम करेगा. इस सैनिक सदन में सैनिक एवं अर्द्ध- सैनिक कल्याण विभाग के कार्यालय (जिला सैनिक बोर्ड), सैनिक रेस्ट हाउस, ईसीएचएस पॉली-क्लीनिक, सीएसडी कैंटीन व डीपीडीओ का ऑफिस आदि सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!