गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले के गांव कादीपुर और आसपास के गांवों के पशुपालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. DC निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के तहत कादीपुर के पशु अस्पताल को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं से लैस किया जाएगा. साथ ही, पशु अस्पताल (Pet Hospital) की बिल्डिंग को नया स्वरूप दिया जाएगा. इन कार्यों पर 100 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी.
बेहतर होगी पशु चिकित्सा सेवाएं
बता दें कि गुरुग्राम जिले में पशु चिकित्सा सेवाएं बेहतर हो सकें, इस संबंध में गत 11 अक्टूबर को पशुपालन विभाग और वेदांता ग्रुप की अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के बीच एक MoU साइन किया गया है. पशु अस्पताल को वेटरनिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने के लिए कंपनी ने एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, जिसको 2 चरणों में लागू किया जाएगा. जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है, जो अस्पताल में कार्यों और चिकित्सा सेवाओं पर निगरानी रखेगी.
मिलेगी ये सुविधाएं
वेदांता ग्रुप के अधिकारी चिराग जैन ने बताया कि कादीपुर पशु अस्पताल की बिल्डिंग 1.78 एकड़ भूमि में बनी हुई है, जो काफी जर्जर हालत में पहुंच चुकी है. इसके लिए कंपनी ने पहले चरण के लिए रेनोवेशन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इसके तहत, यहां जनरल ओपीडी, मेडिसिन स्टोर, प्राइवेट ओपीडी, रिसेप्शन, लॉबी, लैबोरेट्री, ओटी रूम, ऑपरेशन के बाद केयर यूनिट, डायरेक्टर रूम, चिकित्सक कक्ष आदि को नए सिरे से बनाया जाएगा.
पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू
दूसरे चरण में स्टाफ के लिए नई बिल्डिंग व पशु अस्पताल भवन का नवनिर्माण संबंधित कार्य पूरे किए जाएंगे. इस अस्पताल के नवीनीकरण से गुरुग्राम जिले के पशुपालकों को अपने बीमार पशुओं के इलाज के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होगी. इसके अलावा, वेदांता ग्रुप की ओर से एक आधुनिक पशु चिकित्सा सेवाओं से लैस एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!