स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी हरियाणा की मिलेनियम सिटी के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां नए गुरुग्राम की 7 मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें (Street Light) लगाई जाएगी. इस संबंध में एक कंपनी को टेंडर आवंटित किया गया है. करीब 10 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में इन स्ट्रीट लाइटों को लगाने में पौने 6 करोड़ की लागत राशि खर्च होगी.

street light

6 महीने में पूरा होगा काम

इंजिनियरिंग सेल ने टेंडर आवंटित कंपनी को 6 महीने के भीतर स्ट्रीट लाइटें लगाने के काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मौजूदा समय में इन सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं है और यहां शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है, जिससे अपराधिक घटनाएं होने का डर बना रहता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद स्ट्रीट लाइटें लगने का रास्ता साफ हो गया है. जीएमडीए की योजना के तहत, सेक्टर- 70 और 75 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, जिसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर है.

इन जगहों पर लगेगी स्ट्रीट लाइटें

इसी तरह करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सेक्टर- 70- 70A की मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी. 1350 मीटर लंबी सेक्टर- 68- 70A, 1100 मीटर लंबी सेक्टर- 68- 69 की मुख्य सड़क, 1200 मीटर लंबी सेक्टर- 75- 75A की मुख्य सड़क, 1700 मीटर लंबी सेक्टर- 76 की बाहरी सड़क, 1950 मीटर लंबी और सेक्टर- 76- 77 की मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

इन कालोनियों को मिलेगी राहत

बता दें कि इन सेक्टर में ट्यूलिप आईवरी, ट्यूलिप ओरेंज, ट्यूलिप वॉइलेट ट्यूलिप पर्पल, ट्यूलिप लैमन, ट्यूलिप व्हाइट, पिरामिड होम्स, बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन, जीपीएल ईडन हाइट्स, पारस आईरीन, आईपीएल ज्वॉय विला आदि रिहायशी सोसाइटियां विकसित हैं, जिनमें करीब 15 हजार परिवार बसते हैं.

स्मार्ट होगी स्ट्रीट लाइटें

नए गुरुग्राम शहर में लगने वाली स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह से स्मार्ट होगी. इन लाइटों पर घर बैठे मॉनिटर से नजर रखी जा सकेगी. यदि कोई लाइट बंद हैं, तो मॉनिटर पर तुरंत जानकारी मिलेगी. ऐसे में उसकी मरम्मत जल्दी हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit