हरियाणा में 100 करोड़ निवेश करेगा द एनिमल केयर आर्गेनाइजेशन, पशु कल्याण के लिए होंगे बेहतर काम

गुरुग्राम | हरियाणा में पशु कल्याण के लिए अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तहत द एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन (TACO) ने आज हरियाणा सरकार के साथ एक एमओयू पर समझौता किया. इसके तहत, ऑर्गेनाइजेशन पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड रुपए की राशि निवेश करेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी भी मौजूद थे और उन्होंने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

Rewari Pashu CM Nayab Saini

खोला जाएगा सरकारी पशु चिकित्सालय

इसके तहत, टाको द्वारा जिले में स्थित सरकारी पशु चिकित्सालय को 24×7 मल्टी स्पेशलिटी पशु अस्पताल में अपग्रेड में बदला जाएगा. इसके अतिरिक्त, जो पशु अत्यंत गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उनके लिए शहर के कादीपुर में स्थित पशु चिकित्सालय की 2 एकड़ भूमि पर पशु जन्म नियंत्रण इकाई, प्रयोगशाला, फार्मेसी, प्रशिक्षण केंद्र और आश्रय स्थल का निर्माण कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

पशुकल्याण का बदलेगा परिदृश्य

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि टाको और सरकार के बीच इस समझौते से पशुओं की गुणवत्तापूर्ण देखभाल हो पाएगी. प्रदेश में पशुकल्याण का परिदृश्य बदल जाएगा. इसके अंतर्गत, फरीदाबाद में आश्रय और अब गुरुग्राम में पशु चिकित्सा देखभाल सेवाओं में सुधार होगा. इसका फायदा आसपास के शहरों के लोग भी उठा पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पहल का पशुओं के कल्याण और हमारे समुदायों के समग्र स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव को देखना चाहता हूं’’.

10 साल के लिए हुआ समझौता

वहीं, आर्गेनाइजेशन की एंकर प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने बताया कि उन्हें खुशी महसूस हो रही है कि उन्होंने राज्य में पशु कल्याण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा फिर से उन्हें सहयोग करने का मौका मिला है. बता दें कि यह समझौता पशु कल्याण की दिशा में 10 साल के लिए किया गया है. किसी भी आपातकाल स्थिति में फंसे पशु की तुरंत देखभाल के लिए एक एंबुलेंस और एक उन्नत मोबाइल स्वास्थ्य वैन भी तैनात की जाएगी.

100 करोड़ का किया जाएगा निवेश

जिले के सरकारी पशु चिकित्सालय अस्पताल के अपग्रेडेशन के लिए 100 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इसके अलावा, एक 24×7 मल्टी स्पेशलिटी पशु अस्पताल और देखभाल केंद्र बनाया जाएगा. अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष रितु झिंगोन ने बताया कि उनकी संस्था जिले में ओपीडी व अन्य आधुनिक सर्जिकल सुविधाओं के साथ पशु देखभाल के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेगी. बता दें कि एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन टाको अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वाधान में काफी समय से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, पशु चिकित्सा सेवाएं, प्रशिक्षण सुविधाएं और आश्रय स्थल प्रदान कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit