गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम में 4 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राव राय सिंह की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपी पति ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया उसकी पत्नी उसके साथ मौजूद थी. पुलिस ने हत्यारोपी पूर्व फौजी और उसकी पत्नी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से मुख्य आरोपी को दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. वहीं आरोपी की पत्नी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी महिला की पहचान कमलेश के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार उनके पास महिला के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया.
वारदात को अंजाम कैसे दिया गया?
हत्यारोपी ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान दो महिलाओं, एक बच्ची व एक पुरुष पर एक के बाद एक 61 वार किए. हत्यारोपी राय सिंह ने कुल्हाड़ी से अपनी पुत्रवधु सुनीता पर 16, अनामिका तिवारी पर 22, बच्ची सुरभि पर 16 व कृष्ण तिवारी पर 7 वार कर सभी को मौत के घाट उतार दिया. ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोट में हुआ है.
योजना बना कर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की माने तो हत्यारोपी राय सिंह ने पूरी योजना बना वारदात को अंजाम दिया. कुल्हाड़ी हाथ में ले राय सिंह पहले प्रथम मंजिल पर अपनी पुत्रवधु सुनीता के कमरे में पहुंचा. जहां उसने सुनीता पर एक के बाद एक कर 16 वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. उसके बाद वह दूसरी मंजिल पर कृष्ण तिवारी के कमरे में पहुंचा. वहां पहुचने पर उसने कृष्ण तिवारी पर 7, उसकी पत्नी अनामिका पर 22 व सुरभि पर 16 हमले किए. इतना ही नहीं राय सिंह ने मृतक कृष्ण की एक ओर बेटी पर भी हमला किया था जोकि जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
राजेन्द्र पार्क में हुए इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो जरूर कर लिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोई शक्श इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. एक पूरे परिवार को इतनी बेरहमी से कत्ल कर दे. हालांकि पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस हत्याकांड की वजह क्या थी.
गौरतलब है साइबर सिटी के राजेंद्रपार्क में हुई 4 लोगों के हुए हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हत्यारोपी ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान दो महिलाओं, एक बच्ची व एक पुरुष पर एक के बाद एक 61 वार किए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!