गुरुग्राम में इंस्पेक्टर को बदमाशों ने मारी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम | पहले तो लगता था कि आम जनता बदमाशों से सुरक्षित नहीं है, आये दिन लूटपाट या हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन, गुरुग्राम की घटना के बारे में जानकर लगता है कि पुलिस भी अब बदमाशों से सुरक्षित नहीं है. जी हाँ इस रविवार 7 सितम्बर की रात गुरुग्राम में एक पुलिस इंस्पेक्टर को अज्ञात हमलावरो में कंधे पर गोली मारकर घायल कर दिया जिसे निजी असपताल में भर्ती कराया गया. यह जानकारी स्वयं पुलिस ने दी है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

Goli

यह घटना पालम विहार इलाके की है जो रात को लगभग आठ बजे के करीब हुयी थी. घायल इंस्पेक्टर की पहचान सोनू मलिक के तौर की गयी है. उसकी तैनाती करनाल स्तिथ राज्य पुलिस के कमांडो विंग में है. सोनू अपने किसी रिश्तेदार के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस जा रहा था, तभी किसी ने उस पर गोली चला दी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

पुलिस के अनुसार घायल सोनू को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया गया. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, हालांकि अभी तक इन अज्ञात हमलावरो के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है. अगर इसके बारे में कोई खबर आती है तो आप अगले लेख में सूचित कर दिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit