फर्रूखनगर रेलवे का होगा विस्तार, दिल्ली से हिसार के सफर में होगी आसानी

गुरुग्राम |हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह कहना है कि राज्य में कोरोना व किसान आंदोलन जैसे बड़े मुश्किलों के बाद भी विकास की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. उनका कहना है कि सरकार आम जनमानस की भावनाओं और उम्मीदों पर खरा उतरने की ओर प्रयासरत है. उनके कोशिश यह है कि तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे.

dushant chautala

उपमुख्यमंत्री ने फर्रूखनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा कि प्रदेश के उद्योगों में यहां के युवाओं के लिए 75% का आरक्षण दिया गया था जिससे की युवाओं को रोजगार में परेशानी ना हो. हालांकि कुछ लोगों ने इस कार्य में बाधा डालने की कोशिश की. प्रदेश के युवाओं के हक की बात को प्रमुखता के साथ सुप्रीम कोर्ट में रखा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा की राज्य के जनता व श्रमिकों का स्वास्थ्य सरकार के लिए प्राथमिकता है. इस और हरियाणा सरकार ने अपनी कोशिश भी शुरू कर दी है जिसके अनुसार फर्रूखनगर के पास के औद्योगिक क्षेत्र दादरी तोय में लोगों के लिए डिस्पेंसरी खोली जाएगी .

इसमें 10 डॉक्टरों की टीम लोगों की सेवा के लिए तैनात रहेगी. इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी भी दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

इसके अलावा जनसभा क्षेत्र में रेलवे के विस्तार मांग पर उप मुख्यमंत्री का यह कहना है कि फर्रूखनगर लंबे समय से रेल नेटवर्क के विस्तार की मांग कर रहा है. इस पर अब सरकार ध्यान दे रही है उनकी कोशिश यह रहेगी कि फर्रूखनगर कि रेल सेवाओं का विस्तार करते हुए उसे झज्जर रोहतक से होते हुए हिसार तक बढ़ाया जाए. उनका कहना है कि इससे दिल्ली से हिसार तक के सफर में काफी आसानी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit