गुरुग्राम । महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने गांव में महिला चौपाल बनाने का फैसला किया है. पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव खड़खड़ी में प्रदेश की पहली महिला चौपाल बनेगी. स्थानीय भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने यह दावा किया है.
स्वयं सहायता समूह में वृद्धि की जानी चाहिए
साथ ही विधायक ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार से सिफारिश की है मानेसर में महिला हाट स्थापित की जाए. जिससे कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक प्लेटफार्म मिल सके. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विधायक ने यह जानकारी दी. जिले में लगभग 12 सौ स्वयं सहायता समूह है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इनकी संख्या तेजी से बढ़ाई जाए. साथ ही इनकी संख्या कम से कम 3 हजार होनी चाहिए. जिसमें कम से कम 30 हजार महिलाओं को जोड़ा जा सके. ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें. नए कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे आंदोलन पर विधायक ने कहा कि जो लोग कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से ज्यादातर लोग विपक्षी दलों के नेता है. कांग्रेस पार्टी द्वारा खुलकर विरोध किया जा रहा है. जबकि यह कानून बनाने का प्रयास भी उनकी तरफ से ही किया गया था.
भावांतर भरपाई योजना भी भाजपा सरकार द्वारा की गई शुरु
यूपीए की सरकार जो काम कर नहीं सकी, वह कार्य एनडीए की सरकार ने कर दिखाया. भावांतर भरपाई योजना भी भाजपा सरकार ने ही आरंभ की है. जिससे कि अगर एमएसपी से कम पर फसल बीके, तो बकाया की भरपाई सरकार ही करें. उन्होंने कहा कि पटौदी का विकास अन्य नगरों की तुलना में काफी कम हुआ है. परंतु उनका प्रयास रहेगा की, योजना बंद ढंग से इसका चहुमुखी विकास हो. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि बिलासपुर थाना व हेली मंडी पुलिस चौकी का नया भवन तैयार किया जाए और पटौदी में ट्रैफिक पुलिस थाना भी खोला जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!