गुरुग्राम | हरियाणा में पलवल क्षेत्र के 80 गांवों की मांग पर मंडकौला में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे के लिए इंटरचेंज का रास्ता मंजूर करने की खबर पर केन्द्रीय सड़क मंत्रालय की मुहर लग गई है. इसके बनने से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे (DME), कुंडली-मानेसर- पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP) और फरीदाबाद के कैल गांव से मंडकौला तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का लिंक रोड कनेक्ट हो जाएगा. इससे पलवल, नूंह और सोहना के विकास को नई दिशा मिलेगी और गुरुग्राम व फरीदाबाद की जनता को भी फायदा पहुंचेगा.
इंटरचेंज कनेक्टिविटी की मंजूरी मिलने से IGI Airport और जेवर एयरपोर्ट की दूरी कम हो जाएगी और दोनों एयरपोर्ट की दूरी मंडकौला से सिर्फ एक घंटे में तय हो सकेगी. आर्बिटल रेल का सिलौनी प्रस्तावित जंक्शन के बाद देश का यह पहला इंटरचेंज होगा. जहां से रेल, सड़क और हवाई मार्ग लिंक होगा.
यहां के लोगों को भी मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
पलवल- नूंह और पलवल- सोहना रोड़ को लिंक करने वाले मंडकौला सिलौनी रोड को KMP अंडरपास से कनेक्टिविटी को मंजूरी प्रदान करने से मंडकौला और इसके आसपास के करीब 100 गांवों को ही नहीं बल्कि पलवल औद्योगिक क्षेत्र और फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा के साथ पलवल व नूंह जिले को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.
सबसे ज्यादा लाभ पलवल और नूंह जिले की जनता को मिलेगा क्योंकि मंडकौला के 5 km के दायरे में आने वाली जमीन की कीमतों में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. इसके अलावा, प्रदेश सरकार अरावली पर्वत क्षेत्र में टूरिज्म सफारी विकसित करने जा रही है, जिससे यह इंटरचेंज पर्यटकों को और अधिक सहूलियत प्रदान करेगा.
नोएडा का सफर होगा आसान
मंडकौला कनेक्टिविटी के बाद फरीदाबाद और नोएडा का सफर सुगम हो जाएगा. मंडकौला से लिंक रोड़ के जरिए 10 मिनट में कैल गांव और 20 मिनट में नोएड़ा में एंट्री हो जाएगी. फरीदाबाद से मंडकौला, हथीन और नूंह का सफर मात्र 30 मिनट में पूरा होगा. इस इंटरचेंज से रिश्तेदारी में आवागमन करने वाले लोगों को पलवल में एंट्री करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
गुरुग्राम आवागमन करने के लिए सोहना में एंट्री करने की जरूरत नहीं होगी. मंडकौला से सीधा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए 15 मिनट में गुरुग्राम का सफर तय कर सकेंगे. नूंह से फरीदाबाद जाने के लिए इंटरचेंज से लिंक रोड़ के जरिए 20 मिनट में यह सफर पूरा हो सकेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!