गुरुग्राम | दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में आम इंसान के लिए घर खरीद पाना किसी युद्ध को जीतने से ज्यादा कम नहीं है. इसका कारण यहां की जमीनों के आसमान छूते रेट हैं, लेकिन अब इन जगहों के विकल्प तेजी से उभर कर सामने आ रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो गुरुग्राम से महज 30 मिनट की दूरी पर है. यहां 2 और 3 बीएचके नहीं, बल्कि विला का एक नया कल्चर डेवलप हो रहा है. यहां विला की कीमत कम तो है ही साथ ही पहाड़ी खूबसूरती से घिरा होने के कारण यह शहर विला का हब बनने जा रहा है.
गुरुग्राम से केवल 30 मिनट की दूरी पर स्थित है भिवाड़ी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम और अलवर के नजदीक स्थित भिवाड़ी शहर की. लग्जरी विला खरीददारों के लिए यह पहली पसंद बन चुका है. NH48 के जरिए गुरुग्राम से महज आधे घंटे की दूरी पर स्थित इस शहर में विला, सीनियर लिविंग जैसे खास मार्केट स्थित है. गुरुग्राम में 2 BHK की कीमत जहां डेढ़ करोड़ रुपए है, जबकि विला एक करोड रुपए में मिला रहा है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से बेस्ट है भिवाड़ी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, NH8, NH48 और एनसीआर के कई शहरों के साथ भिवाड़ी की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है. आने वाले कुछ समय में NH48 के साथ दिल्ली, गुरुग्राम, एसएनबी, आरआरटीएस कॉरिडोर भी प्रस्तावित है. इस परियोजना के बाद यहां आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. यहां मौजूद त्रेहान ग्रुप, ओमेक्स ग्रुप, टेरा ग्रुप, आशियाना हाउसिंग लिमिटेड, कृष ग्रुप, बीडीआई ग्रुप आदि जैसे प्रसिद्ध डेवलपर्स ने टायर 2 और 3 शहरों के रियलिटी मार्केट को बदलने का काम किया है.
यहां मौजूद हैं तमाम सुविधाएं
भिवाड़ी राजस्थान के खैरथल- तिजारा जिले में स्थित एक नियोजित शहर है. अलवर से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह शहर निवेशकों की भी पहली पसंद बनता जा रहा है. इसके अलावा, कामकाजी लोगों के लिए भी यह आकर्षक जगह है. राजमार्गों और एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के कारण आसपास के राज्यों से भिवाड़ी पहुंचना बहुत आसान हो चुका है. आज के समय में यहां तमाम सार्वजनिक सुविधाएं जैसे स्कूल, अस्पताल, मनोरंजन स्थल समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं.
विला में मिलता है सुकून
क्रेडाई एनसीआर-भिवाड़ी और नीमराना प्रेसिडेंट, अनिल गुप्ता बताते हैं कि घरों से इतर विला जीवन शैली में प्राकृतिक सौंदर्य और विलासिता समेत अनेकों सुविधाओं का मिश्रण होता है. रहने की जगह के अलावा इनमें गोपनीयता और प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस होता है. महानगरों का बढ़ता प्रदूषण और भीड़भाड़ से दूर विला कल्चर लोगों को शांतिपूर्ण जगह तो देता ही है.
इसके अलावा, शानदार जीवन शैली उपलब्ध करवाता है. लग्जरी विला के रूप में भिवाड़ी निवेशको और घर खरीददारों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. यहां का विला कल्चर लोगों को शांत प्राकृतिक वातावरण के करीब रहते हुए सभी सुविधाओं की भी पूर्ति करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!