हरियाणा की साईबर सिटी में ये है प्रोपर्टी का नया हॉटस्पॉट, लग्जरी फ्लैटों की धड़ल्ले से बिक्री

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में यदि आप प्लाट या फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां एक ऐसी बेस्ट जगह के बारे में जानकारी देंगे, जिसके बाद आप द्वारका एक्सप्रेस-वे, सोहना या न्यू गुरुग्राम को भूल जाएंगे. अभी तक गुरुग्राम में यह जगह खाली पड़ी हुई थी लेकिन अब यहां न केवल बड़े बड़े रियल एस्‍टेट डेवलपर्स की नजर पड़ गई है, बल्कि वहां कंस्‍ट्रक्‍शन कार्य भी शुरू हो चुका है.

flat

खास बात यह है कि गुरुग्राम का यह हिस्सा जहां एक तरफ गोल्‍फ कोर्स एक्‍सटेंशन से जुड़ा हुआ है, वहीं दूसरी ओर NH- 8 से कनेक्ट है. इसके एक तरफ गुरुग्राम है तो दूसरी तरफ दिल्‍ली- मुंबई एक्‍सप्रेसवे है.

बड़ी- बड़ी कंपनियां बना रही फ्लैट

गुरुग्राम की जिस लोकेशन का हम जिक्र कर रहे हैं, यह NH- 8 से होते हुए सीधा द्वारका एक्सप्रेस-वे से लिंक होता है और दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे (NH- 48) से भी जुड़ जाता है. इसकी बेहतरीन कनेक्टिविटी का ही आलम है कि DLF, गोदरेज, टाटा, सिग्‍नेचर ग्‍लोबल, एमथ्रीएम, व्‍हाइटलेंड जैसी बड़ी कंपनियां यहां लग्‍जरी अपार्टमेंट्स लेकर आ रही हैं.

गुरुग्राम में सिर्फ यही हिस्‍सा अभी तक बचा था और यह है 16 km का पैच साउदर्न पेरिफेरल रोड़ (SPR). सेंट्रल पेरिफेरल रोड और गोल्‍फ कोर्स एक्‍सटेंशन रोड़ के बीच की इस रोड़ पर अब प्रोपर्टी में जबरदस्‍त बूम आ गया है. यहां लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है.

हाल ही में, SPR पर लेटेस्ट कुशमैन एंड वेकफील्ड Q1 2024 रिपोर्ट आई है. इसके अनुसार, अभी कॉरिडोर में 3,614 नई यूनिट्स लॉन्च हुई हैं. इनमें लग्‍जरी सेगमेंट की हिस्‍सेदारी 61% है. इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर- 68, 69, 70, 70A, 71, 72, 73, 74, 74A, 75, 75A, 76 जैसे क्षेत्रों से SPR की करीबी ने घर खरीदारों के लिए यहां और भी आकर्षण पैदा कर दिया है.

बेजोड़ कनेक्टिविटी

इंडिया रियल एस्टेट नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, यह 90 मीटर चौड़ी SPR की कनेक्टिविटी न सिर्फ गुरुग्राम, फरीदाबाद हाईवे, सोहना व द्वारका एक्‍सप्रेसवे, गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और NH- 8 जैसी महत्‍वपूर्ण सड़कों से कनेक्ट करती है, बल्कि SPR से IGI एयरपोर्ट, जयपुर, आगरा और दिल्ली- मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर तक आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करता है.

मजबूत रेसिडेंशियल और कमर्शियल विकास

व्हाइटलैंड कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज पाल का कहना है कि गुरुग्राम में दक्षिणी पेरिफेरल रोड (SPR) सिर्फ एक सड़क नहीं है, बल्कि रेसिडेंशियल और कमर्शियल उत्कृष्टता का एक संपन्न केंद्र है. यहां कनेक्टिविटी लग्जरी के साथ मिलती है, और क्षमताएं वादे को पूरा करती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit