6 महीने में शिफ्ट हो जाएगा यह टोल प्लाजा, सीएम ने की घोषणा

गुरुग्राम । गुरुग्राम जिले मे मानेसर के उद्यमियों के लिए परेशानी का सबब बना, खेड़की दौला टोल प्लाजा अगले 6 महीने के अंदर शिफ्ट हो जाएगा. इसके लिए जमीन की पहचान भी की जा चुकी है. यह घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम जिला के आईएमटी मानेसर स्थित एचएसआईआईडीसी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी . इस कार्यक्रम में मानेसर क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार भी व्यक्त किया था.

TOLL

29 गांवों को शामिल कर मानेसर को नगर निगम बनाया जाएगा 

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मानेसर क्षेत्र के 29 गांवों को शामिल करके मानेसर नगर निगम बनाया जाएगा. अब इस नगर निगम की वार्ड बंदी होगी और फिर इसके चुनाव करवाए जाएंगे. बता दें कि वर्तमान सरकार ने इस कार्यकाल में पहला नगर निगम मानेसर को बनाया है. इसके चुनाव होने तक प्रशासनिक कार्य नगर निगम के आयुक्त देखेंगे. क्षेत्र के विकास में निगम आयुक्त का सहयोग करने के लिए 21 सदस्यों का एक एडवाइजरी बोर्ड बनाया जाएगा. बता दें कि इसमें पटौदी स्था बादशाहपुर के दोनों विधायको, गुरुग्राम ब्लॉक समिति के चेयरमैन, औद्योगिक एसोसिएशन के 2-3 सदस्यों, 2-3 सरपंचों आदि सहित क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा.

नगर निगम बनने से दूर होगी लोगों की परेशानियां

मानेसर क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी प्रोजेक्ट की नई मांग या प्रोजेक्ट तैयार करने से संबंधित होगा, उसमें एडवाइजरी बोर्ड निगम आयुक्त का सहयोग करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम मानेसर बनने के बाद अब इस क्षेत्र में सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, बागवानी संबंधित कार्य, पेयजल व्यवस्था आदि के अच्छे प्रबंध किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हर प्रॉपर्टी की आईडी बनेगी और प्रॉपर्टी आईडी के साथ उसकी कीमत भी जोड़ी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit