गुरुग्राम से सूरजकुंड मेला परिसर तक आवागमन करेगी रोड़वेज की 6 बसें, यहां देखें टाइम- टेबल

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2- 18 फरवरी तक अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela 2024) का आयोजन होने जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, मेले में आने वाले लोगों के लिए रोड़वेज विभाग ने भी कमर कस ली है और विभिन्न जगहों से सूरजकुंड मेला परिसर तक सीधी बस सेवा शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

Haryana Roadways Bus

इसी कड़ी में साईबर सिटी गुरुग्राम से भी सूरजकुंड मेला परिसर तक सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. पर्यटकों को मेला परिसर तक पहुंचाने के लिए रोड़वेज विभाग ने गुरूग्राम डिपो से 6 बसों के संचालन की तैयारियां कर ली है. रोडवेज अधिकारी ने बताया कि इन बसों की समय- सारणी तैयार हो गई है और मेले के लिए पर्यटकों की संख्या बढ़ती है तो और बसों को भी चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

ये रहेगा शेड्यूल

रोडवेज अधिकारी ने बताया कि सूरजकुंड मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर अलग से टिकट बुकिंग काउंटर स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेले के लिए पहली बस गुरूग्राम बस स्टैंड से सुबह 7 बजे रवाना होगी. इसके बाद, 10.15 बजे, 11.15 बजे, दोपहर 03.15 बजे, शाम 5 बजे और आखिरी बस शाम साढ़े 6 बजे रवाना होगी.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वहीं, सूरजकुंड मेला परिसर से गुरूग्राम के लिए पहली बस सुबह 9 बजे, दोपहर 12.45 और 01.45 बजे, शाम 05.15 बजे, शाम साढ़े 7 बजे और आखिरी बस रात 9 बजे रवाना होगी. ये सभी बसें वाया पहाड़ी होते हुए सूरजकुंड मेले के लिए आवागमन करेगी. इसके अलावा, 4 सिटी बस गुरुग्राम से सूरजकुंड मेला परिसर तक सुबह से शाम तक आवागमन करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit