गुरुग्राम | हरियाणा की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. गुरुग्राम नगर निगम ने शहर में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए 49 सेक्टरों में पानी की लाइनों को बदलने की योजना बनाई है. सेक्टर- 1 से लेकर सेक्टर- 57 तक करीब 86.65 वर्ग किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइनों को बदला जाएगा.
563 करोड़ रूपए की DPR तैयार
गुरुग्राम नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पाइपों को नवीनतम मानक सीपीएचईईओ मैनुअल के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा, ताकि लोगों को 24 घंटे जलापूर्ति मिल सके. इसको लेकर करीब 563.67 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की गई है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. इस योजना से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा और हर क्षेत्र के लोगों को पूरा पानी मिल सकेगा.
गुरुग्राम शहर के लोग इन दिनों पानी लीकेज, जलापूर्ति, घरों में गंदे पानी की आपूर्ति समेत कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. खासकर सेक्टर 1 से 23 तक पानी की लाइनें काफी पुरानी हो चुकी है, जिससे यहां के लोगों को और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. पानी की बचत के लिए नगर निगम की ओर से नई योजना के अनुसार, सभी घरों में पहली बार बिजली वाले पानी के मीटर लगाएं जाएंगे.
बूस्टिंग स्टेशनों की बढ़ेगी क्षमता
नगर निगम की योजना के अनुसार, शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए शहर में मौजूद सभी 75 बूस्टिंग स्टेशनों में बने भूमिगत पानी के टैंकों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. पानी की आपूर्ति के लिए लगाए जाने वाले पानी के पाइपों का साइज भी बढ़ाया जाएगा. बूस्टिंग स्टेशनों में जो भी मोटर व अन्य मशीनरी लगी है उनका नवीनीकरण किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!