गुरुग्राम | दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इफको चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक यातायात सुगम बनाने की योजना का प्रारंभिक मसौदा तैयार हो गया है. मसौदा तैयार कर इसे गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के अधिकारियों के साथ साझा किया है. इसमें ग्राम बसई में रेलवे लाइन पर 2 लेन का नया रेलवे ओवर ब्रिज के अलावा बसई चौक और भूतेश्वर मंदिर के पास फ्लाईओवर प्रस्तावित किया गया है.
इसके अलावा, सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 6 लेन की जाएगी. इफको चौक (IFFCO Chowk) से द्वारका एक्सप्रेसवे तक सड़क की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है. फिलहाल यह सड़क कहीं पर 4 लेन और कहीं पर 6 लेन है.
सुखराली में सड़क पर अतिक्रमण
इस फॉर्मेट में बसई चौक से सिविल अस्पताल तक दोनों तरफ तीन लेन की सड़क, पटौदी चौक और भूतेश्वर मंदिर की ट्रैफिक लाइट, भूतेश्वर मंदिर से पुरानी जेल रोड तक फ्लाईओवर, अग्रवाल धर्मशाला रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का सुझाव दिया गया है. साथ ही, महाबीर चौक पर ऑटो पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा गया है. सुखराली गांव के पास सड़क के दोनों ओर भारी अतिक्रमण के चलते ये फैसला लिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!हम इफको चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे पर यातायात में सुधार की योजना पर काम कर रहे हैं. कंपनी ने प्रारंभिक मसौदा तैयार कर लिया है, जिसपर चर्चा चल रही है. कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस स्कीम की कीमत कितनी होगी. अभी लागत तैयार करने के लिए दिशा- निर्देश दिए गए हैं- अमित गोदारा, जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता