हरियाणा में हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना होगा महंगा, यहां देखें टोल प्लाजा की बढ़ी हुई दरें

गुरुग्राम | वाहन चालकों के लिए हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा होने जा रहा है. दिल्ली- जयपुर (NH- 48) पर हरियाणा के गुरुग्राम से रेवाड़ी और जयपुर तक जाने के लिए अब अतिरिक्त टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. सोहना- नूंह- अलवर या दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर जयपुर तक के सफर में भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

TOLL

सबसे महंगा सफर सोहना हाइवे पर रहने वाला है. यहां कार से एक तरफ की यात्रा के लिए 125 रूपए देने होंगे. मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए 125 रूपए में इस एक्सप्रेसवे का टोल भी जोड़ा जाएगा. वाहन चालकों को 2 जून यानि आज रात 12 बजे से DND- KMP एक्सप्रेस-वे के किरंज टोल प्लाजा, दिल्ली- आगरा हाइवे के गदपुरी और होडल टोल प्लाजा पर अब अतिरिक्त 10 रूपए टोल टैक्स देना पड़ेगा.

घामडोज टोल प्लाजा

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 115 रुपये 125 रुपये
दो तरफ की यात्रा 175 रुपये 190 रुपये
मासिक पास 3915 रुपये 4220 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 190 रुपये 205 रुपये

खेड़की दौला टोल प्लाजा

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 80 रुपये 85 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 120 रुपये 125 रुपये
बस-ट्रक 245 रुपये 245 रुपये

किरंज टोल पर इस तरह देना होगा शुल्क

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप, हल्के वाहन 50 रुपये 75 रुपये
एलसीवी, मिनी बस 80 रुपये 120 रुपये
बस, ट्रक 165 रुपये 250 रुपये
थ्री एक्सल 185 रुपये 275 रुपये
चार से छह एक्सल 265 रुपये 395 रुपये
सात एक्सल और इससे ज्यादा 320 रुपये 480 रुपये

गदपुरी टोल प्लाजा के नए रेट

वाहन पुरानी दर नई दर
हल्के वाहन कार, वैन 120 रुपये 180 रुपये
मिनी बस 190 रुपये 280 रुपये
बस या ट्रक टू एक्सल 385 रुपये 580 रुपये
मल्टी एक्सल 595 रुपये 890 रुपये
सात एक्सल 755 रुपये 1130 रुपये

आईजीआई एयरपोर्ट टोल प्लाजा

वाहन पुरानी दर नई दर
कार, जीप-वैन 20 रुपये 25 रुपये
हल्के कॉमर्शियल वाहन 30 रुपये 35 रुपये
बस-ट्रक 70 रुपये 75 रुपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!