गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के साथ ही 3 बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए दो जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इनमें से एक सेक्टर- 51 में आर्टिमिस हॉस्पिटल ट्रैफिक सिग्नल पर तो वहीं दूसरा दादी सती चौक पर बनाने की योजना बनाई गई है.
इसके अलावा, सेक्टर- 38 स्थित स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा. इन तीनों परियोजनाओं का खाका तैयार कर लिया गया है, जिसपर करीब 700 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में जून में संभावित GMDA की बैठक में तीनों प्रोजेक्ट्स को मंजूरी के लिए रखा जाएगा. दोनों वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेडेशन, ड्रेन, एसटीपी और सीटीपी के प्लान का एजेंडा तैयार किया जा चुका है. इनका बजट करीब 900 करोड़ रूपए का है.
इन जगहों पर बनेंगे फ्लाईओवर
पहला फ्लाईओवर सेक्टर- 51 में आर्टिमिस हॉस्पिटल के निकट ट्रैफिक सिग्नल पर बनेगा. इससे झाड़सा के सामने आने वाली रोड़ सेक्टर- 46, आरडी सिटी, सेक्टर- 51, वजीराबाद, कन्हई, इंदिरा कॉलोनी, सेक्टर- 45 आदि इलाकों के लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा. यहां से रोजाना 70 हजार के आसपास वाहनों का आवागमन रहता है, जिससे पीक आवर्स में भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 50 करोड़ रूपए खर्च होंगे.
दूसरा फ्लाईओवर दादी सत्ती चौक पर बनेगा. इसके निर्माण से सेक्टर- 80, 81, 84, 85, 86, 89, 90 आदि क्षेत्रों के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी. करीब 1 दर्जन नए सेक्टरों में रियासत बढ़ने से यहां पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति से जूझना पड़ता हैं, लेकिन अब यहां 49 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण होगा.
इंटरनेशनल लेवल का बनेगा स्टेडियम
GMDA की सूची में तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट सेक्टर- 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाएगा. यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. यहां पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 35 हजार होगी. इस पर करीब 600 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. इसके अलावा, फुटबॉल स्टेडियम को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिसाब से तैयार किया जाएगा. यहां पर 13 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. वहीं, मल्टीपल स्पोर्ट्स के लिए भी यहां पर ग्राउंड और कोर्ट बनाए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!