गुरुग्राम | दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आवागमन को और आसान बनाने के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने धौला कुआं पुलिस स्टेशन के पास दो नई सड़कों के निर्माण का फैसला लिया है. इससे धौला कुआं सेक्शन पर NH- 48 का इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत प्रदान हो सकेगी.
बता दें कि NHAI धौला कुआं पुलिस स्टेशन के पास से टू लेन स्लिप रोड़ का निर्माण करेगी. इस प्वाइंट पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में स्लिप रोड़ के निर्माण से गुरुग्राम से आवागमन करने वालों के अलावा नारायणा जाने वाले और साउथ दिल्ली के लिए आवागमन करने वाले वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा.
दो लेन स्लिप रोड़ का निर्माण होगा
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि NHAI को धौला कुआं पुलिस स्टेशन के पास से टू लेन स्लिप रोड़ के निर्माण की अनुमति मिल गई है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम और IGI एयरपोर्ट की ओर आवागमन में सुधार करने के लिए दो और लेन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए, रक्षा मंत्रालय ने परेड रोड़ क्रॉसिंग पर जमीन देने पर सहमति जताई है.
पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक जाम बनता है सिर दर्द
पीक आवर्स के दौरान इन जगहों पर ट्रैफिक जाम से सिर दर्द की नौबत आ जाती है. फोरलेन सड़क से नीचे आने वाले वाहन अचानक टू लेन में आ जाते हैं और ट्रैफिक दबाव बढ़ जाता है. NHAI अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह से धौला कुआं के पास से स्लिप रोड़ पर काम शुरू हो जाएगा. परेड रोड़ क्रॉसिंग पर स्लिप रोड़ के निर्माण में थोड़ा और समय लगेगा. उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होने पर वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!