सपेरे बनें लुटेरे: सांप का डर दिखाकर लूटे सोने के कंगन, ऐसे करी ठगी

गुरुग्राम । ठगों ने लोगों को लूटने के ऐसे- ऐसे तरीके ईजाद कर लिए हैं कि जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही मामला राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम से सामने आया है जहां दो सपेरों ने सांप का डर दिखाकर एक महिला से सोने के कंगन लूट लिए. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसकी मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों लूटेरों को पकड़ लिया.

सपेरे

अकेली खड़ी महिला को बनाया निशाना

पूरा घटनाक्रम वीरवार दोपहर सेक्टर-54 इलाके से है जहां कॉफी शॉप के बाहर एक महिला अकेली खड़ी हुई थी. दोनों सपेरों ने पहले महिला से आर्थिक मदद मांगी तो महिला ने उनकी 100 रुपए से मदद कर दी लेकिन उनके मन में तो कुछ और ही चल रहा था. दोनों सपेरों ने महिला को सांप का डर दिखाकर उससे सोने के कंगन मांगे तो डरी- सहमी महिला ने अपने कंगन सपेरों के हवाले कर दिए. कंगन हाथ में आते ही सपेरे वहां से रफूचक्कर हो गए. महिला ने इसके बाद पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी.

सीसीटीवी फुटेज से आए गिरफ्त में

एसीपी क्राइम ब्रांच प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि साधुओं के भेष में किसी महिला से सोने के कंगन लूट लिए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच टीम को मामले को सुलझाने के लिए लगाया गया था. क्राइम ब्रांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

आरोपियों की पहचान रोहित नाथ और फरनाम नाथ नाम से की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और दोनों से अन्य वारदात के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. पुछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी पहले भी कई लोगों को सांप का डर दिखाकर अपना शिकार बना चुके हैं. वहीं पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि राह चलते कभी कोई आपको सांप का खेल दिखाकर रुपए मांगे तो आप सावधान हो जाइए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit