दिल्ली- जयपुर हाइवे पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, इस चौक पर 7 महीने तक सर्विस रोड़ पर चलेगा ट्रैफिक

गुरुग्राम | दिल्ली- जयपुर हाइवे (NH- 48) पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. इस हाइवे पर मुख्य ट्रैफिक जंक्शन बिलासपुर में करीब 7 महीने तक वाहनों का आवागमन सर्विस रोड़ पर रहेगा. यहां फ्लाईओवर निर्माण कार्य को लेकर दोनों मेन कैरिज- वे बंद कर उनका ट्रैफिक सर्विस रोड़ पर डायवर्ट कर दिया गया है.

Flyover Highway

पहले जयपुर की ओर जाने वाले कैरिज- वे ही बंद कर उसका ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था, लेकिन शुक्रवार से जयपुर से गुरुग्राम- दिल्ली की ओर आने वाले मेन कैरिज- वे पर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस शहर में बनेंगे 5 नए फुट ओवर ब्रिज, एक्सीलेटर और लिफ्ट से होंगे लेस; पैदल यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा

फ्लाईओवर का होगा निर्माण

बता दें कि NH- 48 पर बिलासपुर चौक से रोजाना 80 हजार के करीब वाहनों का आवागमन रहता है. उत्तरी, मध्य, दक्षिणी और पश्चिमी हरियाणा को यह जंक्शन राजस्थान, यूपी, पंजाब और देश के अन्य बड़े शहरों मसलन, अजमेर, मुंबई, पुणे, नासिक, अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा आदि से जोड़ने का काम करता है. ऐसे में यहां ट्रैफिक दिक्कतों के चलते दिल्ली- जयपुर हाइवे के नवीनीकरण के तहत फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

थ्री स्पैन फ्लाईओवर व 2 स्मार्ट व्हीकल अंडरपास

बिलासपुर चौक पर थ्री स्पैन फ्लाईओवर व 2 स्मार्ट व्हीकल अंडरपास (एसवीयूपी) का निर्माण किया जाएगा. निर्माणकर्ता कंपनी वेलकिन ने बेसिक स्ट्रक्चर के लिए मेन कैरिजवे की खोदाई कर दी है. यहां फ्लाईओवर की कुल लंबाई 650 मीटर होगी. इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि चारों ओर से आने वाला ट्रैफिक बिना रुके अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ जाएगा.

10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड़

इसके अलावा, दोनों तरफ 7- 7 मीटर का बेस बनाया जाएगा. सरफेस पर 7- 7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन बनाई जाएगी. यहां वाहन चालकों को स्मार्ट व्हीकल अंडरपास की सुविधा दी जाएगी. दिल्ली और जयपुर की तरफ 1- 1 एसवीयूपी बनाए जाएंगे. पूरा फ्लाईओवर सिंगल पिलर पर बनाया जाएगा. NHAI निदेशक ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते वाहनों के लिए 10 मीटर चौड़ी सर्विस रोड़ का निर्माण किया गया है ताकि वाहन चालकों बिना किसी परेशानी के यहां से गुजर सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit