खुशखबरी हरियाणा में 16 सितंबर से चलेंगी वोल्वो बसें

हरियाणा रोडवेज हरियाणा प्रदेश वासियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है, जी हां हरियाणा रोडवेज 16 सितंबर से एक बार फिर से वोल्वो बसों की बसों को  चलाने जा रहा है. आपको बता दें दिल्ली के एनओसी के लिए वहां के परिवहन मंत्री से बातचीत की जा रही है और साथ ही बताया जा रहा है.

यदि  दिल्ली सरकार एनओसी प्रदान नहीं करती है तो ट्रायल के तौर पर यह बसें गुड़गांव से चंडीगढ़ के सेक्टर 17 तक चल सकती हैं. आपको बता दें यह वोल्वो बसें कुंडली मानेसर पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे से चंडीगढ़ तक पहुंचेगी. आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कोरोना महामारी के चलते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर चंडीगढ़ आने पर रोक लगा दी थी लेकिन यह सभी बसें सभी जिले से पंचकूला तक जा रही हैं चंडीगढ़ आने वाले यात्रियों को जीरकपुर या फिर पंचकूला उतरना पड़ता था.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

अब 16 सितंबर से चंडीगढ़ के सेक्टर 17 बस स्टैंड तक बसों को जाने की अनुमति दे दी गई है. वही देश का पता हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि वह जल्द ही अन्य राज्यों के परिमाण मंत्रियों से भी बातचीत करेंगे ताकि हरियाणा रोडवेज की बसें उनके राज्य में भी चल सके.

उन्होंने बताया कि फिलहाल हिमाचल ,उत्तराखंड, पंजाब राज्यों के  परिवहन मंत्रियों के साथ बातचीत हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश ,चंडीगढ़ व राजस्थान में बस चलाने की अनुमति दे दी है परिवहन मंत्री ने इसके साथ ही बताया कि 5 अक्टूबर के बाद बसों में ई-टिकटिंग की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit