हरियाणा की साईबर सिटी में बनेगा प्रदेश का पहला एलिवेटेड वॉकवे, सिंगापुर के लिटिल इंडिया की दिखेगी झलक

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में स्थित महावीर चौक पर वॉकवे को सिंगापुर के लिटिल इंडिया की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इस वॉकवे का 60 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि बाकी काम को इसी साल मार्च महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. वॉकवे पर लोग ग्रीनरी के बीच गुजर सकेंगें जबकि साथ ही चौक का भी सौंदर्यीकरण किए जाने की तैयारियां चल रही है.

Elevated Walkway Brige

सिंगापुर की तर्ज पर बनेगा वॉकवे

PWD विभाग के अधिकारी चरणजीत राणा ने बताया कि वॉकवे के निर्माण कार्य पर 24 घंटे काम चल रहा है. हालांकि, दिन में सुरक्षा कारणों की वजह से काम की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. इस वॉकवे को सिंगापुर में बने लिटिल इंडिया की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वॉकवे पर पौधे लगाए जाएंगे. लोग ग्रीनरी व रंग- बिरंगी लाइटिंग के बीच वॉकवे पर चलकर विदेश की सड़कों पर चलने जैसी फीलिंग महसूस कर सकेंगे.

प्रदेश का पहला एलिवेटेड वॉकवे

उन्होंने बताया कि 317 मीटर लंबे वॉकवे के निर्माण पर गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) करीब 24 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. इस वॉकवे के निर्माण से महावीर चौक से प्रतिदिन पैदल गुजरने वाले करीब 25 हजार लोगों को सुरक्षित सड़क पार करने में आसानी हो जायेगी. यह वॉकवे प्रदेश का पहला एलिवेटेड वॉकवे होगा.

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम में वॉकवे से गुजरने के दौरान लोग पानी में नहीं भीगें इसके लिए कैनोपी लगाए जाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही, सीड़ियां व लिफ़्ट लगाए जाने का कार्य किया जाना है. वहीं, महावीर चौक से लेकर वॉकवे पर रंग- रोगन व सजावट कार्य भी किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit