गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मानसून सीजन में जलभराव की वजह से जाम की स्थिति गंभीर रूप न लें, इसको मद्देनजर रखते हैं महिपालपुर में फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण हर हाल में 15 जून से पहले पूरा करने का टारगेट रखा गया है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने निर्माण कंपनी को साफ कहा है कि निर्धारित समय सीमा तक काम पूरा करने के लिए दिन- रात काम हो और यदि मैनपावर बढ़ाने की आवश्यकता है तो बढ़ाई जाए.
द्वारका एक्सप्रेस वे पर चल रहा निर्माण कार्य
बता दें कि गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के नजदीक तक द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस वे को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए शिवमूर्ति के नजदीक ही अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जारी है. इस एक्सप्रेस वे पर वैसे ही वाहनों की लंबी कतार देखी जाती है और शनिवार को हल्की बरसात होने पर महिपालपुर में जाम ने गंभीर हालत पैदा कर दिए थे जिससे निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ था.
हालांकि, शनिवार और रविवार को इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव कम रहता है लेकिन इसके बावजूद हल्की बारिश से एक्सप्रेस वे पर घंटों तक वाहन रेंगते रहे. इसे देखते हुए NHAI परियोजना निदेशक ने निर्माण कंपनी से 15 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं.
वैकल्पिक मार्गों का करने लगे हैं इस्तेमाल
NHAI द्वारा निर्माण कार्य पूरा न होने तक वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील का असर साफ दिखाई दे रहा है. सेक्टर- 15 निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली के पंजाबी बाग तक उनका लगभग प्रतिदिन आवागमन रहता है. ऐसे में वो या तो सुबह सात बजे तक इस एक्सप्रेसवे से ही निकल जाते हैं या फिर आठ बजे के बाद कापसहेड़ा बार्डर से निकलते हैं और उन्होंने सफर के दौरान देखा है कि बहुत से वाहन चालक इस वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, जिन्हें नोएडा की तरफ जाना है वो आया नगर बार्डर से निकल रहें हैं.
पुलिसकर्मियों की बढ़ाई सक्रियता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!गुरुग्राम से दिल्ली आवागमन करने के लिए बहुत से वैकल्पिक मार्ग है. फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण होने से सभी को फायदा पहुंचेगा. ऐसे में वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करते हुए NHAI का सहयोग करना हमारी जिम्मेदारी बनती है. एमजी रोड़ और कापसहेड़ा बार्डर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है- वीरेंद्र सिंह सांगवान, पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक, गुरुग्राम