कल से हरियाणा ओपन बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा, 45 हजार 121 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) पूरक (सप्लीमेंट्री) और डीएलएड (नियमित/रिअपीयर) परीक्षाएं कल से शुरू होने जा रही है. परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की गई है. शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है.

HBSE

18 अगस्त बुधवार से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) पूरक (सप्लीमेंट्री) एवं डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर) की परीक्षाएं आरम्भ हो रही है. ओपन बोर्ड की इन परीक्षाओं में 45 हजार 121 परीक्षार्थी प्रदेशभर में 110 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षाओं को दो सत्र में आयोजित किया जाएगा, प्रातकालीन सत्र की परीक्षाएं 9:30 बजे से तथा सायंकालीन सत्र की परीक्षाएं 2:00 बजे से संचालित करवाई जाएंगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव हितेन्द्र कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को एक दिन संचालित होने वाली 10वीं व 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा में कुल 15,537 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. इसमें 10वीं के 8,426 परीक्षार्थी व 12वीं के 7,111 परीक्षार्थी शामिल हैं. 19 अगस्त से 03 सितम्बर तक संचालित होने वाली 10वीं व 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं रि-अपीयर परीक्षा में लगभग 15,863 परीक्षार्थी बैठेंगे. इसी प्रकार डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षाओं में 29,258 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हो रहे हैं. इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रदेशभर में 57 प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है तथा एक-दिवसीय परीक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए एक-एक बोर्ड कर्मचारी को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

नकल रोकने के लिए 57 फलाईंग स्‍कवाड तैनात

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से ओपन की इन परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड को तैयार किया गया है. प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों में 57 फलाईंग स्‍कवाड की पैनी नजर बनी रहेगी और ये लगातार निरीक्षण करते रहेंगे. इनमें बोर्ड अध्यक्ष-01, बोर्ड उपाध्यक्ष-01, बोर्ड सचिव-01, संयुक्त सचिव-01, अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ते-22, सचिव विशेष उडऩदस्ते-05, उपाध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता, नारनौल-01, उप-सचिव (संचालन)-01, सहायक सचिव (संचालन)-01 व प्रश्र पत्र उडऩदस्ते-23 गठित किये गये हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

हेल्पलाइन लाइन नंबर जारी

बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी को देखते हुए परीक्षा में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारी और परीक्षार्थियों को सरकार के नियमों को पालन करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था और अनियमितता होने की स्थिति में इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वाट्सएप नं. 8816840349 तथा दूरभाष नं. 01664-254604 पर दे सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit