हरियाणा बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में 6 फीसदी की गिरावट, शिक्षा मंत्री ने बताई ये वजह

चंडीगढ़ | हरियाणा में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है. इस पर राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की तीखी प्रतिक्रिया आई है. उनका कहना है कि इस बार सरकार ने नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने का काम किया है. प्रश्नपत्र में क्यूआर कोड जैसी तकनीक अपनाकर बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने का काम किया गया है.

kanwar pal gujjar

इसके साथ ही, कोरोना काल के कारण परीक्षा परिणाम प्रतिशत में कमी का एक कारण यह भी रहा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है, जल्द ही बोर्ड के नतीजों में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

12वीं के रिजल्ट में 6 फीसदी की गिरावट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. इस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में करीब 6 फीसदी कम रहा है. इस साल 12वीं का परीक्षा परिणाम 81.66 फीसदी रहा जबकि पिछले साल का परीक्षा परिणाम 87 फीसदी से ज्यादा रहा था. 10वीं का रिजल्ट 12वीं के मुकाबले खराब रहा. पिछले वर्ष की तुलना में इस परीक्षा के परिणाम प्रतिशत में 7% से अधिक की कमी आई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

बेटियां बेटों से आई आगे

12वीं की परीक्षा में 2,57,116 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,09,933 पास हुए और 47,183 फेल हुए. 1,25,696 छात्रों में से 1,09,491 ने 87.11 पास प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि 1,31,420 लड़कों में से 1,00,442 उत्तीर्ण हुए जिनका पास प्रतिशत 76.43 रहा. इस प्रकार छात्राओं ने लड़कों की तुलना में 10.68 प्रतिशत अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज करके बढ़त हासिल की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

83.51% प्राइवेट स्कूल के छात्र हुए पास 

इस परीक्षा में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 80.66 और निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 83.23 रहा. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.51 रहा है जबकि शहरी क्षेत्र के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.70 रहा है. परीक्षा के स्व- शिक्षित परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 3,587 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,881 उत्तीर्ण हुए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit