हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू, 302 फ्लाइंग टीमे नियुक्त

चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (BSEH) ने 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुचारू, निष्पक्ष और नकल रहित तरीके से कराने के उद्देश्य से राज्य भर में विशेष इंतजाम किए हैं. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने जिला उपायुक्तों को परीक्षा केंद्रों के पास भीड़भाड़ को रोकने और नकल पर अंकुश लगाने के लिए सभी केंद्रों के आसपास दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं. परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक राज्य भर के 1,476 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

BSEH Haryana Board

फोटो स्टेट की दुकानें भी रहेंगी बंद

मुख्य सचिव कौशल ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि कक्षा कक्षों की बाउंड्रीवॉल व खिड़कियों की मरम्मत का कार्य जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए फर्नीचर की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी.

2 घंटे पहले से केंद्रों पर तैनात रहेगी पुलिस

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जाए. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के अंदर मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

302 उड़नदस्ते नियुक्त

कौशल ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए करीब 302 उड़न दस्ते नियुक्त किए गए हैं. बोर्ड मुख्यालय भिवानी में एक कंट्रोल रूम तथा जिला स्तर पर 6 कंट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit