हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष घोषित, 2000 बैच के IAS पंकज अग्रवाल को मिली जिम्मेदारी

भिवानी | 2000 बैच के IAS अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें आगामी आदेशों तक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. इस विषय में आधिकारिक आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.

IAS Pankaj Aggarwal

10 दिसंबर को जारी हुए आर्डर

उन्हें 10 दिसंबर को हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के कमिश्नर और सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति दी गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंकज अग्रवाल के पास हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी भी है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों से पहले जुलाई 2024 में उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था. निर्वाचन विभाग में उन्हें आयुक्त व सचिव पद की भी जिम्मेदारी सौंप गई है.

यह भी पढ़े -  CLAT परीक्षा रिजल्ट 2025 में हरियाणवी छात्रों ने लहराया परचम, टॉपर्स ने साझा की रणनीति

HBSE Order

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit