भिवानी । हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं, ओपन स्कूल और डीएल.एड के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को लेकर बड़ी सूचना जारी की है. विद्यार्थियों को अपने अंकों में सुधार करने के लिए यह बड़ा मौका है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक सूचना के मुताबिक, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा 18 अगस्त से एवं डीएल.एड की परीक्षाएं 19 अगस्त, 2021 से होंगी. बोर्ड के अनुसार, 10वीं, 12वीं (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन बोर्ड की वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर दिए लिंक पर 24 से 30 जुलाई तक किए जा सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अंतिम अवसर मार्च-2021 था. वे किसी कारणवश निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे तो वे भी आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने आइटीआइ से परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे हिंदी, अंग्रेजी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, ऐसे छात्र-छात्राएं जो अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत परीक्षा देने का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है. डीएल.एड की 19 अगस्त को आयोजित होगी. परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सभी विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण के दौरान अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!