भिवानी | आज 4 नवंबर 2024 से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. बता दें कि प्रदेश में शिक्षक के तौर पर सरकारी नौकरी लगने के इच्छुक उम्मीदवारों को HTET पास करना जरूरी होता है. इसका आयोजन हर साल करवाया जाता है. इसी क्रम में साल 2024 के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय हरियाणा द्वारा HTET 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि 2 बार आवेदन ना करें. ऐसा करने पर आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है.
जरूरी तिथियां
इच्छुक उम्मीदवार 4 नवंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक ऑफिशल वेबसाइट bsehhtet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फार्म को भरने में हुई त्रुटियों को 15 नवंबर से 17 नवंबर 2024 के बीच ठीक करवाया जा सकेगा.
इतनी है फीस
- जो अभ्यर्थी हरियाणा के एससी या दिव्यांग कोटे से संबंध रखते हैं, उन्हें लेवल एक के लिए ₹500 फीस, लेवल 2 के लिए ₹900 फीस और तीनों लेवल की परीक्षा के लिए ₹1,200 फीस अदा करनी होगी.
- ऊपर बताई गई कैटेगरी के अलावा हरियाणा के बाकी कैटेगरी की अभ्यर्थियों के लिए फर्स्ट लेवल के लिए 1,000 रुपए फीस, दूसरे लेवल के लिए 1,800 रुपए फीस और तीनों लेवल के लिए 2,400 रुपए फीस निर्धारित की गई है.
- इसके अलावा, जो अभ्यर्थी हरियाणा से बाहर के हैं और HTET परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें लेवल एक के लिए ₹1000 फीस, लेवल 2 के लिए 1800 रुपए फीस और तीनों लेवल के लिए ₹2400 फीस सदा करनी होगी.
यह होगा परीक्षा का शेड्यूल
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का लेवल 1, 2 और 3 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर (शनिवार/ रविवार) को करवाया जाएगा. 7 दिसंबर को लेवल 3 की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5:30 तक, 8 दिसंबर को लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक और लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!