भिवानी । अध्यापक बनने का सपना संजोए बैठे एचटेट अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. बता दें कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (HTET) के रिजल्ट से पहले परीक्षार्थियों की IRIS बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन की डेट घोषित की गई है. यह 20 से 23 जनवरी तक चलेगी और इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में 22 केन्द्र बनाए गए हैं.
इसको लेकर बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. बोर्ड द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पिछले वर्ष 18 व 19 दिसंबर को एचटेट परीक्षा का सफल आयोजन हुआ था जिसमें सभी का सहयोग सराहनीय रहा था. निकट भविष्य में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित किया जाना है. पानीपत जिलें में एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीटी रोड़ पानीपत में केंद्र बनाया गया है.
बोर्ड द्वारा शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि IRIS बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन प्रकिया को पूर्ण करने के लिए 20 से 23 जनवरी तक सुबह 9 से शाम पांच बजे तक परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन की जाएगी. इसके लिए हर ज़िले में स्कूलों में केंद्र स्थापित किए गए हैं.
पत्र में कहा गया है कि बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी तथा फार्मा के प्रतिनिधि उक्त प्रक्रिया को पूर्ण कराने व आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए तकनीकी उपकरणों सहित 19 को स्थापित केंद्रों पर उपस्थिति दर्ज कराएंगे. ऐसे में सभी डीईओ वेरीफकेशन कार्य को सफल व सुचारू संचालन हेतु स्कूल के मुखिया को उचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित करें. सभी केंद्रों पर कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए स्कूल मुखिया को जरुरी इंतजाम करने होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!