हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम, ऐसे देखें नतीजे

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा सोमवार को अक्टूबर- 2024 में संपन्न हुई 10वीं और 12वीं की शैक्षिक और मुक्त स्कूल पूरक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. 10वीं शैक्षिक परीक्षा में 62.80 और सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक में 59.19 विद्यार्थी पास हुए. बात करें अगर मुक्त विद्यालय परीक्षा की तो सेकेंडरी में 67.23 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 46.8 फ़ीसदी विद्यार्थी पास हुए.

BSEH Haryana Board

इतना रहा रिजल्ट प्रतिशत

इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि दसवीं का परीक्षा परिणाम 62.80 फ़ीसदी और 12वीं का परिणाम 59.19% रहा. दसवीं में 5,022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 3154 परीक्षार्थी पास हुए और 1621 की कंपार्टमेंट आई. बात करें अगर 12वीं कक्षा की तो इसमें 6,900 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 4,084 पास हुए तथा 2,647 की कंपार्टमेंट आई. दसवीं की परीक्षा में प्रविष्ट हुए 3,138 छात्रों में से 62.46 पास प्रतिशतता के साथ 1,960 छात्र उत्तीर्ण हुए तथा 1,884 में से 63.38 पास प्रतिशतता के साथ 1,194 छात्राएं पास हुई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

12वीं की परीक्षा में बैठे 4,543 छात्रों में से 59.81 पास प्रतिशतता के साथ 2,717 छात्र पास हुए तथा 2,357 में 58% की पास प्रतिशतता के साथ 1367 छात्राएं पास हुई.

ऐसे देखें परिणाम

उन्होंने कहा कि दसवीं ओपन स्कूल की दसवीं कक्षा का परिणाम 67.23%, 12वीं का 46.08% रहा. परीक्षा परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in देखा जा सकता है. जो विद्यार्थी अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं है, वह रिजल्ट घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अंदर अपने उत्तर पुस्तिकाओं की पुन:जांच/ पुनर्मुल्यांकन के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit