चडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तैयारी अब शुरू कर दी है. आमतौर पर हर साल यह परीक्षा नवंबर- दिसंबर के दौरान आयोजित की जाती है लेकिन इस बार बोर्ड अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा आयोजित करने की कोशिश कर रहा है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ही JBT या B.Ed कर चुके युवा शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर फैसला लेगा बोर्ड
साल 2022 में HTET का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को किया गया था और 2021 में यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को आयोजित हुई थी. यह परीक्षा तीन स्तरों में आयोजित की जाती है. हालांकि अब 2023 में परीक्षा किस तारीख को होगी. इसको लेकर भिवानी बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो बोर्ड 4 नवंबर तक परीक्षा आयोजित करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, बोर्ड इस परीक्षा के साथ- साथ अन्य परीक्षाओं के दौरान दशहरा, दीपावली और अन्य त्योहारों को भी ध्यान में रखकर फैसला लेगा.
कोरोना के कारण कम रही परीक्षार्थियों की संख्या
एचटेट को लेकर युवाओं खासकर लड़कियों में खासा रुझान है. साल 2022 में 2 लाख 61 हजार 389 अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 1 लाख 88 हजार 83 महिलाएं थीं. पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 73 हजार 301 थी और 5 ट्रांसजेंडर भी शामिल हुए थे. इससे पहले साल 2021 में 1 लाख 87 हजार 951 इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 58 हजार 391 पुरुष और 1 लाख 29 हजार 559 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल थे. कोरोना के कारण 2021 में परीक्षार्थियों की संख्या कम रही.
तीन स्तरों में आयोजित कराई जाती है यह परीक्षा
बता दे कि यह परीक्षा 3 स्तरों में आयोजित कराई जाती है. एचटेट के लिए उम्मीदवार के पास B.Ed, जेबीटी और मास्टर डिग्री होनी चाहिए. 3 स्तरों में लेवल 1 PRT, लेवल 2 TGT और लेवल 3 PGT अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. लेवल 2 टीजीटी परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक होती है. परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए बोर्ड की ओर से कड़े इंतजाम कराए जा रहे हैं. बोर्ड सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर रहा है.
जानिए हर साल क्या रहता है परीक्षा का रिजल्ट?
HTET में लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन इसे पास करने वालों की संख्या 20 फीसदी भी नहीं पहुंच पाती है. साल 2021 और 2022 के परीक्षा परिणाम की बात करें तो यह तीनों स्तरों पर अधिकतम 16 फीसदी के करीब रहा. वर्ष 2022 में लेवल 1 (पीआरटी) में 15.83 प्रतिशत, लेवल 2 (टीजीटी) में 16.46 प्रतिशत और लेवल 3 (पीजीटी) में 9.85 प्रतिशत लड़के- लड़कियां ही उत्तीर्ण हुए. इसी तरह 2021 के एचटीईटी परिणाम पर नजर डालें तो लेवल 1 (पीआरटी) में 13.70 फीसदी, लेवल 2 (टीजीटी) में 4.30 फीसदी और लेवल 3 (पीजीटी) में कुल 14.52 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!