भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) भिवानी ने 27 फरवरी से शुरू हो रही कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं का नकल रहित आयोजन करने को लेकर पुख्ता प्रबंध किए हैं. शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारियां इस कदर मजबूत की है कि परीक्षार्थियों के पास नकल करने का कोई आप्शन ही नहीं छोड़ा गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में तैनात सभी केन्द्र अधीक्षकों से आह्वान करते हुए कहा है कि वो अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाते हुए बोर्ड की विश्वसनीयता को बनाए रखने में अपना योगदान दें.
हर प्रश्न-पत्र पर होगा QR Code
इस बार बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जो सबसे खास प्रयोग किया गया है वह ये है कि हर प्रश्न- पत्र पर विशेष QR Code अंकित किया गया है. जैसे ही कोई परीक्षार्थी या परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारी या अधिकारी नकल करने के लिए प्रश्न- पत्र की फोटो खिंचेगा तो तुरंत भिवानी बोर्ड कंट्रोल रूम में अलर्ट मैसेज जाएगा.
इससे तुरंत प्रभाव से पता चल जाएगा कि पेपर किस परीक्षा केंद्र से आउट किया गया है. इसके अलावा, प्रश्न- पत्र पर ऊपर से नीचे की ओर लंबरूप में एक नया नंबर कोड भी अंकित किया गया है, जिससे परीक्षाओं में होने वाली किसी भी तरह की अनियमितताओं पर नकेल कसी जा सकेंगी.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र के लिए अलॉट स्कूलों में केवल उन्हीं कमरों को इस्तेमाल में लाया जाएगा जिनमें CCTV कैमरे लगे होंगे और कमरों की स्थिति अच्छी हो. इसके अलावा, स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में और आनलाइन हो यह सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही, परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टॉफ को अपनी कमीज़ की जेब पर या गले में पहचान- पत्र लगाया जाना अनिवार्य किया गया है.
डॉ वीपी सिंह यादव ने कहा कि केंद्र अधीक्षक नकल रहित परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर पुलिस व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. यदि कोई स्कूल इन नियमों की अवहेलना में संलिप्त पाया गया तो बोर्ड नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए सैकेंडरी शिक्षा विभाग, पंचकूला के पास लिखित में शिकायत भेजी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!