हरियाणा के इन जिलों में बोर्ड परीक्षाओं में जमकर चला उत्पात, CCTV कैमरे तोड़े ; बोर्ड ने रद्द किया सेंटर

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. बोर्ड द्वारा CCTV, प्रश्नपत्र पर QR Code और यूनिक आईडी के सहारे नकल पर शिकंजा तो कसा लेकिन शरारती तत्व इन व्यवस्थाओं को ही ध्वस्त कर रहे हैं. बोर्ड ने प्रदेश के 6 जिलों नूंह, मेवात, पलवल, भिवानी, रोहतक और सोनीपत के 200 परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगवाए थे लेकिन शरारती तत्वों ने इन जिलों के 20 से भी ज्यादा परीक्षा केंद्रो पर कैमरे ही तोड़ दिए.

CCTV

तोड़े गए CCTV

कुछ परीक्षा केंद्रों के स्कूल संचालकों ने बोर्ड अधिकारियों को लिखित में देकर CCTV कैमरों की सुरक्षा करने में असमर्थता जताई है. ऐसे में बोर्ड द्वारा इन परीक्षा केंद्रों को ही खत्म करने का फैसला लिया गया है. ये सभी परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों से है ऐसे में अब इन्हें शहरी इलाकों में शिफ्ट किया जाएगा.

FIR दर्ज कराने के निर्देश

CCTV कैमरे लगाने वाली एजेंसी की ओर से शिकायत के बाद अब शिक्षा बोर्ड अधिकारियों ने सीसीटीवी तोड़ने वालों पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए है. वहीं, जिन परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए हैं, उन्हें शहरी इलाकों के स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है. बोर्ड ने इन परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्ट में शामिल करने की तैयारी भी कर ली है.

बोर्ड चेयरमैन की प्रतिक्रिया

जिन परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए हैं वहां अब दोबारा सेंटर नहीं बनाया जाएगा. यदि कोई ग्राम पंचायत फिर से सेंटर बनवाने के लिए आती है तो पहले उन्हें सीसीटीवी तोड़े जाने के नुकसान की भरपाई करनी होगी. इसके अलावा दोबारा नकल नहीं होने देने और सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी- वीपी यादव, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit