पेपर आउट करवाते केंद्र अधीक्षक दबोचा गया, इस तरह किया था पेपर वायरल

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में बोर्ड प्रशासन द्वारा नकल रोकने के सख्त प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन नकलची फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं. बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक के साथ-साथ बोर्ड प्रशासन की टीम भी नकलचियों को पकड़ने के लिए विभिन्न बोर्ड सेंटरों पर लगातार छापेमारी कर रही है. बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक ने हिसार जिले के कई सेंटरों पर दबिश देकर नकल करने वालों को पकड़ा.

इस दौरान बोर्ड चेयरमैन ने नलवा गांव के एक सेंटर पर दो मुन्ना भाई को एक-दूसरे की जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा. इसके अलावा उन्होंने हिसार जिले के मंगाली, स्याहड़वा में भी परीक्षा सेंटरों की जांच की. उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव की टीम ने नूंह जिले के फिरोजपुर नामक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देखा गया कि केंद्र अधीक्षक पेपर को आउट करवा रहा था.

कैसे कर रहा था पेपर आउट

गिरफ्त में आया केंद्र अधीक्षक भूगोल का शिक्षक है और वह पेपर आते ही उसकी फोटो लेकर वायरल करने की फिराक में था. केंद्र अधीक्षक अशोक कुमार की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में फिरोजपुर नामक गांव में थी. जांच के दौरान सामने आया कि उसने अपने स्कूल के प्राचार्य को भी मोबाइल फोन के जरिए पेपर भेजा हुआ था. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि पेपर शुरू होते ही 10 मिनट में ही पेपर आउट करवा दिया था, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

हिसार में परीक्षा सेंटर किया रद्द

बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सातरोड़ कलां स्थित परीक्षा सेंटर पर बाहरी व आंतरिक हस्तक्षेप दिखाई दिया तो बोर्ड चेयरमैन की फ्लाइंग टीम ने तुरंत ही इस परीक्षा सेंटर को रद्द कर दिया. अब बाकी की परीक्षा हिसार के पटेल नगर के सेंटर पर होगी. बता दें कि, सोमवार को 10वीं कक्षा का इंग्लिश विषय का पेपर था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit