चंडीगढ़, Haryana Board Exams | हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की डिजिटल मार्किंग नहीं की जाएगी. अब राज्य में 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की चैकिंग मैन्युअल तरीके से की जाएगी, जैसे पहले की जाती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के बीच डिजीटल मार्किंग की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई हैं. खास बात यह है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) जल्द बोर्ड परीक्षाओं की मैन्युअल चैकिंग का काम शुरू करेगा. साथ ही, बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम भी समय से पहले जारी कर दिया जाएगा.
डिजिटल मार्किंग से नही होगी चेकिंग
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की चैंकिंग डिजीटल मार्किंग से करवाने का फैसला लिया था. यह बोर्ड का अहम निर्णय था और इसे लेकर बोर्ड काफी उत्साहित नज़र आ रहा था. इस बार बोर्ड ने परीक्षाओं को पूर्णतय नकल रहित बनाने के लिए भी कई प्रयास किए, जो कहीं- न- कहीं कारगर भी साबित हुए हैं. इससे हरियाणा में नकल करने वाले सहित अन्य नेटवर्क से जुड़े लोगों पर भी नकेल कसी गई. इसके तहत, बोर्ड ने परीक्षाओं की मार्किंग भी डिजीटल तरीके से करवाने का मन बनाया था.
आचार संहिता के कारण रुकी औपचारिकताएं
इस पर 10 करोड़ से ज्यादा की लागत आती इसलिए हाई पॉवर परचेज कमेटी से भी यह पास नहीं हो पाया. वहीं, दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग चुकी है. इसके चलते औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई. यही वजह है क अब बोर्ड परीक्षाओं की मैन्युअल चैकिंग की जाएगी.
समय से पहले जारी किया जाएगा परीक्षा परिणाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि ने परीक्षाओं की डिजीटल चैकिंग करवाने का निर्णय लिया गया था. बोर्ड के प्रयास लगभग सफल भी हुए, लेकिन आचार संहिता के कारण औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई. अब बोर्ड ने फैसला किया है कि परीक्षाओं की चैकिंग पहले के जैसे मैन्युअल तरीके से की जाएगी. सबसे जरूरी बात यह है कि बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम समय से पहले घोषित होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!